Gold Price Down: अच्छी खबर! शादियों के सीजन में सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें हफ्तेभर कितने गिरे रेट्स?
Gold-Silver Price Down: भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में हफ्ते भर में करीब 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी भी सस्ती हो गई है.
![Gold Price Down: अच्छी खबर! शादियों के सीजन में सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें हफ्तेभर कितने गिरे रेट्स? Gold and silver price down in one week check here 10 gram gold latest price Gold Price Down: अच्छी खबर! शादियों के सीजन में सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें हफ्तेभर कितने गिरे रेट्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/c2e2cf398a8628c3008cef77887a2b3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold-Silver Price: सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस समय गोल्ड की कीमतें (Gold price today) 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बनी हुई हैं. बता दें पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में हफ्ते भर में करीब 116 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver price today) में करीब 481 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.
कितना सस्ता हो गया गोल्ड?
आपको बता दें 15 नवंबर 2021 को 999 शुद्धता वाले गोल्ड का रेट 49351 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 18 नवंबर को इसका रेट 49235 रुपये प्रति 10 ग्राम था तो इस तरह से सोने की कीमत में 116 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा 995 शुद्धता वाले गोल्ड के रेट में 115 रुपये और 916 शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
चांदी भी हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 15 नवंबर को चांदी का भाव 66967 रुपये प्रति किलोग्राम था जोकि 18 नवंबर को घटकर 66486 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था. तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में हफ्ते भर में 481 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रेट्स
IBJA की ओर से सोने-चांदी के रेट्स जारी किए जाते हैं. आप मिस्ड कॉल देकर और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. शनिवार-रविवार और घोषित अवकाश के दिन रेट्स जारी नहीं किए जाते हैं. आप इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. जब आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल देंगे तो आपके पास एसएमएस आ जाएगा. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी विजिट कर सकते हैं.
चेक कर लें सोने की शुद्धता
आपको बता दें अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले इसकी शुद्धता जरूर चेक कर लें. कि कहीं आप नकली सोना तो नहीं ले रहे हैं. इसके लिए सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ‘BIS Care app’ के जरिए गोल्ड की शुद्धता को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IRCTC: सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेन में मिलेगी ये खास सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)