Gold Silver Price on 2 November 2021: धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन लोग जमकर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीद रहे हैं, जिस वजह से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. 2 नवंबर 2021 को गोल्ड का दाम 46,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, चांदी भी बढ़त के साथ बंद हुई है. आज बाजार में चारों तरफ रौनक देखने को मिल रही है. कोरोना का असर इस बार दिवाली पर खत्म हो गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में लोग डटकर खरीदारी कर रहे हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का रेट्स
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 53 रुपये की तेजी के साथ बंद हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. बता दें आज सोना अपने रिकॉर्ड लेवल से 9,356 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे रेट्स
आपको बता दें अगस्त 2020 में गोल्ड की कीमतों अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं. गोल्ड का रेट्स 56200 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे तो इस हिसाब से सोना इस समय 9,356 रुपये सस्ता मिल रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का हाल
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है. यहां पर गोल्ड 1,793 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गया है.
चांदी का क्या है भाव?
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो धनतेरस के दिन चांदी के भाव भी चढ़ गए हैं. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 45 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में चांदी 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 23.95 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
चेक कर सकते हैं अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
जानें क्या बोले एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्स पर गोल्ड के भाव में स्थिरता दर्ज की गई. इससे भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने के दाम में मामूली उठापटक जारी है.
यह भी पढ़ें: