आसमान छू रहा सोने का भाव, कैसे हो खरीदारी! 10 ग्राम गोल्ड पहुंचा 90 हजार के पार, आपके शहर का क्या है हाल?
Gold-Silver Price: दिल्ली में आज सोने की कीमत 90183.0 रुपये प्रति ग्राम है. बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई. सोने की कीमत लगातार बढ़ने के बावजूद इसमें लगातार निवेश किया जा रहा है.

Gold-Silver Price: भारत में सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बावजूद इसमें निवेश लगातार बढ़ रहा है. अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसकी कीमत की बारे में सही जानकारी होना जरूरी है. बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई. भारत में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9018.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल के मुकाबले 460.0 रुपये ज्यादा है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 8268.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो 420.0 रुपये अधिक है.
पिछले हफ्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव -1.86 परसेंट उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. जबकि पिछले महीने यह -3.37 परसेंट रहा. सोना खरीदने से पहले 24 और 22 कैरेट सोने के बीच अंतर पता होना चाहिए. 24 कैरेट सोना 100 परसेंट शुद्ध होता है. इसमें कोई मिलावट नहीं होती है. जबकि 22 कैरेट सोना 91.67 परसेंट शुद्ध होता है. इसमें चांदी और तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाए जाते हैं.
हॉलमार्क चेक करना जरूरी
अगर आप शुद्ध सोना खरीदना चाहते हैं, तो हॉलमार्क देखे बगैर सोना नहीं खरीदे. सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. हॉलमार्क की पहचान करने के लिए BIS (Bureau of Indian Standards) का लोगो को चेक कर लें, जो इस बात की पुष्टि करता है कि सोना बीआईएस सर्टिफाइड है और असली है.
सोने का भाव
दिल्ली में आज सोने का भाव 90183.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि जयपुर में आज 10 ग्राम सोना 90176.0 रुपये के भाव पर बिक रहा है. वहीं, अगर चंडीगढ़ की बात करें तो यहां के बाजारों में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90192.0 रुपये है. अमृतसर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90060.0 रुपये हैं. वहीं, अगर लखनऊ की बात करें, तो यहां आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90199.0 रुपये है.
चांदी की कीमत
आज चांदी की कीमत 107200.0 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है, जो 1300.0 प्रति किलोग्राम की वृद्धि को दर्शाता है. दिल्ली में आज 1 किलो चांदी कीमत 107200.0 रुपये है. जबकि चंडीगढ़ में आज इतना ही सोना 106600.0 रुपये में बिक रहा है. लखनऊ में आज 1 किलो चांदी कीमत 108100.0 रुपये है. पटना में आज 1 किलो चांदी का भाव 107300.0 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
छोटे दुकानदारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला! अब UPI से पेमेंट लेने पर होगी बंपर कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
