Gold and Silver Price Today of 27 August 2021: कल भारत में सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई थी. भारत में कल सोने के दाम में 0.57% की गिरावट देखी गई थी और इसका दाम कल 47,220 रूपए पर आ गया था. वहीं पिछले हफ्ते सोने का औसत दाम 47,347.1 था. पिछले हफ्ते में भी सोने के दाम (Gold Price) में 0.27% की गिरावट दर्ज की गई थी.


कल की तरह आज भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है और दुनिया के बाजार में इसका दाम 1816.7 डॉलर Troy ounce था. इससे पहले दुनिया में सोने के दामों (Global Price of Gold) में 0.18% बढ़ोतरी देखी गई थी. बता दें कि पिछले 30 दिनों में सोने के दामों में  4.24% की बढ़ोतरी देखी गई है और इसका औसत दाम 1739.7  डॉलर है. वहीं आज चांदी के दामों (Silver Price) में भी गिरावट देखी गई है और यह 25.2 डॉलर Troy ounce पर बिक रही है. इसके प्राइस में भी 0.06% की गिरावट दर्ज की गई है.


इसके अलावा प्लैटिनम (Platinum Price) के मार्केट प्राइस में आज कुछ बढ़ोत्तरी दिख रही है और यह 1078.0 डॉलर Troy ounce बिक रहा है. इसके प्राइस में 0.05% बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. भारत में आज 24 कैरेट सोने का रेट 47329 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट  4362 रुपए प्रति एक ग्राम है. 


ये भी पढ़ें-


Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन प्राइस में आई गिरावट, जानें Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी का आज के Rates


Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों की किस्मत बदली, बेहद कम समय में दिया 265% रिटर्न