Gold Silver Rate Today 1 July 2022: आज से सोना खरीदना आपके लिए महंगा हो ही गया है क्योंकि सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी कर दी है. सीधे-सीधे 5 फीसदी की ये बढ़ोतरी सोने के रेट में जबरदस्त तेजी लाने के लिए काफी बड़ी वजह है. इसी वजह से सोना आज बेतहाशा ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना करीब 1100 रुपये महंगा होता हुआ दिख रहा है.
MCX पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का अगस्त वायदा 1068 रुपये यानी 2.11 फीसदी की उछाल के साथ 51,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसका जुलाई वायदा 470 रुपये यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,800 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर कारोबार कर रही है. सोना और चांदी दोनों ही आज बढ़त के दायरे में बने हुए हैं.
मुंबई के जवेरी बाजार में उछले सोने के दाम
मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 1200 रुपये की जोरदार उछाल के साथ 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोना 1310 रुपये की बढ़त के साथ 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है.
दिल्ली-कोलकाता के सर्राफा बाजार में सोने के दाम चढ़े
दिल्ली और कोलकाता में आज 22 कैरेट सोना 1200 रुपये की जोरदार उछाल के साथ 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोना 1310 रुपये की बढ़त के साथ 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है.
चेन्नई में करीब 1200 रुपये बढ़े सोने के दाम
चेन्नई में 22 कैरेट सोने के दाम 1070 रुपये की तेजी के साथ 47,850 रुपये के लेवल पर आ गए हैं. वहीं 24 कैरेट सोना 1170 रुपये की तेजी के साथ 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा, 79.11 रुपये प्रति डॉलर तक आया
Excise Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानें आप पर असर