Gold Price Today: शेयर बाजार की तरह सोने के दाम भी रिकॉर्ड बनाने की ओर, उच्चतम स्तर से कुछ ही दूरी पर कर रहा ट्रेड
Gold Silver Price: अपने उच्चतम स्तर से सोना 2300 रुपये केवल दूर है. अगस्त 2020 में सोना 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई बनाया था.
Gold-Silver Price: शेयर बाजार में तेजी है तो सर्राफा बाजार में चमक जारी है. ग्लोबल मार्केट के शानदार तेजी की बदौलत दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 473 रुपये की तेजी के साथ 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने के समान चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है और चांदी भी 1,216 रुपये के उछाल के साथ 66,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.
सोने में बनी हुई है और दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 473 रुपये की तेजी के साथ 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स पर भी सोना 53,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. अपने उच्चतम स्तर से सोना 2300 रुपये केवल दूर है. अगस्त 2020 में सोने ने 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई को छूआ था. तब चांदी भी 77949 रुपये किलो के लेवल को छूआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस और चांदी के दाम 22.73 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है. जानकारों की मानें तो सोने के दामों में तेजी बनी रही सकती है. 14 दिसंबर को फेड रिजर्व ब्याज दरों का एलान कर सकता है. अगर बाजार के अनुमान से कम बढ़ी तो सोने के दामों में इजाफा देखा जा सकता है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने तथा सोने की मजबूत हाजिर मांग के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी की संभावना और अमेरिका में मुद्रास्फीति के कम होने के संकेतों से डॉलर कमजोर हुआ और बहुमूल्य धातुओं की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं.
ये भी पढ़ें