Gold and Silver Prices: सोने और चांदी के दाम में आई तेजी, जानें क्या है नया रेट
सोमवार को सोना 116 रुपये की तेजी के साथ 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,221 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
![Gold and Silver Prices: सोने और चांदी के दाम में आई तेजी, जानें क्या है नया रेट Gold and silver prices rise know the new rate Gold and Silver Prices: सोने और चांदी के दाम में आई तेजी, जानें क्या है नया रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/f12850389c60a73386b8a2a0af448eab_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक रुख को दर्शाता दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 116 रुपये की तेजी के साथ 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,221 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 161 रुपये की तेजी के साथ 67,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 66,854 रुपये रहा था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती और रुपये के मूल्य में गिरावट के समर्थन से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव में 116 रुपये की तेजी आई.’’
विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 74.26 रुपये प्रति डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.13 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)