Silver Rate: बजट 2024 के बाद सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट का दौर आया था. इसके चलते सोना खरीदने के लिए निवेशकों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. मगर, अब एक बार फिर यह पीली धातु आसमान की ओर उड़ान भरने लगी है. ग्लोबल मार्केट और घरेलू डिमांड बढ़ने के चलते सोने की कीमत में लगभग 1,100 रुपये की तेजी आई है. शुक्रवार को गोल्ड का रेट 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा है. आगे भी इसमें तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये बढ़ी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने ने एक बार फिर से तेजी की राह पकड़ ली है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मगर, शुक्रवार को इसने जबरदस्त उछाल मारी और यह 72,450 रुपये प्रति तोला पर बंद हुआ है. सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. एक दिन पहले चांदी 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ज्वेलर्स की डिमांड से बढ़ रहा रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये मजबूत होकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. यह पहले 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय ज्वेलर्स की डिमांड और इंटरनेशनल मार्केट में मजबूती के रुख को दिया.
कॉमेक्स में भी सोने के रेट में आया उछाल
कॉमेक्स में सोना 2,468.90 डॉलर प्रति औंस पर चला गया. यह गुरुवार से 5.60 डॉलर प्रति औंस अधिक है. विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमत में वृद्धि, मजबूत डॉलर और बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल के बावजूद आई है. चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार तीसरे महीने सोने की खरीद से परहेज किए जाने के बावजूद भी इस धातु में तेजी आई. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.60 डॉलर प्रति औंस रह गई.
ये भी पढ़ें