Gold Price Update Today 12th April: सोने और चांदी के दाम आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट देखी जा रही और सोना इसके मुकाबले बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. 


सोना और चांदी आज उछले
एमसीएक्स पर आज सोना और चांदी के दाम काफी उछाल दिखा रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का जून वायदा आज 377 रुपये या 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 
52,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम देखें तो 808 रुपये या 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 68,102 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. 


ग्लोबल गोल्ड और सिल्वर के दाम
ग्लोबल गोल्ड और सिल्वर के दाम आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और कॉमैक्स पर सोना 1953.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसमें 11.90 डॉलर या 0.61 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. वहीं चांदी का दाम आज 0.356 डॉलर या 1.43 फीसदी की उछाल के बाद 25.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Gold: भारत में सोना खरीदने वालों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, मिडिल क्लास वर्ग खरीदता है सबसे ज्यादा गोल्ड


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली या बढ़ गए दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स