नई दिल्लीः अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से गोल्ड के दाम में गिरावट आई है. यह लगातार तीसरा सेशन है जब गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. गोल्ड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट दिख रही है लेकिन भारत के अलग-अलग स्पॉर्ट मार्केट में गोल्ड के दाम बढ़त की ओर हैं.


एमसीएक्स में दाम में हल्की गिरावट


घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में मंगलवार को गोल्ड 0.01 फीसदी घट कर 49,335 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर में 0.21 फीसदी की गिरावट आई और यह 65,416 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले कुछ सेशन में जो गिरावट आई उससे थोड़ी रिकवरी हुई है. सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 389 रुपये चढ़ कर 48,866 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 1137 रुपये बढ़ कर 64,726 रुपये किलो पर पहुंच गई.


ग्लोबल मार्केट में मामूली बढ़त


अहमदाबाद में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत रही 49,344 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं गोल्ड फ्यूचर 49,325 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ कर 1,847.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी घट कर 1847.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 25.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


कोरोना वायरस से बैंकों को संपत्ति का हो सकता है नुकसान, पूंजी की कमी का जोखिम: RBI गवर्नर


अगर आप पहली बार कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई, तो जान लें ये अहम बातें