Gold Silver Rate: गोल्ड उछला या सिल्वर में आई गिरावट? जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट
दिल्ली मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 49,160 प्रति दस ग्राम पर रहे. इसमें दस रुपये की बढ़त दर्ज हुई. वहीं 24 कैरेट के दाम 53,610 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. इसमें दस रुपये की गिरावट आई.
ग्लोबल रेट के असर से भारतीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर रेट में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. एमसीएक्स में बृहस्पतिवार को गोल्ड के दाम 51,490 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर के रेट 66,900 प्रति किलो रहे. दिल्ली मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 49,160 प्रति दस ग्राम पर रहे. इसमें दस रुपये की बढ़त दर्ज हुई. वहीं 24 कैरेट के दाम 53,610 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. इसमें दस रुपये की गिरावट आई.
गोल्ड के दाम में उतार-चढ़ाव
हालांकि सोमवार को गोल्ड रेट(Gold Rate) में भारी गिरावट दर्ज होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर सोना उछाल पर रहा था . सोने की कीमतें आज 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा सोना और चांदी (Gold and Silver Futures) की कीमतों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला है. जिसके मुताबिक MCX पर सोने का वायदा भाव 1.10% यानि 549 रुपये बढ़कर 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 2.11% यानि 1,276 रुपये से बढ़कर 62,130 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी
ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड स्थिर नहीं
इस बीच, कोरोनावायस संक्रमण वैक्सीन की संभावनाओं के मजबूत होते ही ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई और इसके असर से बुधवार को घरेलू मार्केट में इनके दामों में नरमी दर्ज की गई. हालांकि कीमतों की गिरावट पर कोरोना वैक्सीन के अच्छे ट्रायल रिजल्ट का कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. इस असर से एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.22 यानी 111 रुपये की गिरावट आई 50,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर 0.40 फीसदी यानी 253 रुपये गिर कर 62,791 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
Investment Tips: आसान है गोल्ड ईटीएफ में निवेश,अच्छा रिटर्न देने में भी है आगे
Investment tips : कभी फीकी नहीं पड़ती गोल्ड की चमक- 5 साल में 34 फीसदी बढ़ी कीमत, खूब दिया फायदा