Gold and Silver Rates: गोल्ड चमका या सिल्वर में आई गिरावट, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट
घरेलू बाजार में एमसीएक्स में पिछले चार दिन में गोल्ड में तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.4 फीसदी की गिरावट आई और 49,125 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की गिरावट को देखते हुए इंडियन मार्केट में भी इनमें गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका की ओर से वैक्सीन का आयात शुरू होने से निवेशकों का रुझान ज्यादा जोखिम वाले निवेशों में बढ़ा है, इससे गोल्ड में निवेश कम हो रहा है और इसके दाम में गिरावट आ रही है. इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस पैकेज की राह भी अब साफ हो गई है.
एमसीएक्स में गोल्ड में गिरावट
घरेलू बाजार में एमसीएक्स में पिछले चार दिन में गोल्ड में तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.4 फीसदी की गिरावट आई और 49,125 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं सिल्वर में भी 0.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 63,472 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. गोल्ड में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 49260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. अहमदाबाद में शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49,049 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49150 रुपये प्रति दस ग्राम.अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49505 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49243 रुपये प्रति दस ग्राम.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरा गोल्ड
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1834 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि यूएस मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी घट कर 1840 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.32 फीसदी गिर कर 1175.99 टन पर पहुंच गई. शुक्रवार को यह होल्डिंग 1179.78 टन पर पहुंच गई.
Burger King Share Listing: बर्गर किंग की धमाकेदार ओपनिंग, निवेशकों को मिला बंपर प्रीमियम