अमेरिका में इकोनॉमिक स्टिमुलस पैकेज की संभावना बढ़ने के साथ ही गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज की गई है. इसका असर घरेलू कीमतों पर भी दिखा. भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त दिखी. दरअसल अमेरिकी पैकेजों की वजह से महंगाई बढ़ने के आसार हैं. निवेशक इस महंगाई को हेज करने की कोशिश करते हैं इसलिए गोल्ड में निवेश बढ़ता है. गोल्ड की कीमत बढ़ने की यह एक अहम वजह है. मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.21 फीसदी यानी 105 रुपये बढ़ कर 49,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर की कीमत 0.25 फीसदी बढ़ यानी 159 रुपये बढ़ कर 63,630 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.


दिल्ली मार्केट में गोल्ड में गिरावट


दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड की कीमत 460 रुपये गिर कर48,371 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 629 रुपये गिर कर 62,469 रुपये प्रति किलो हो गई. इस बीच, अहमदाबाद मंगलवार को गोल्ड स्पॉटकी कीमत 48830 रुपये प्रति दस ग्राम और गोल्ड फ्यूचर की कीमत 49066 प्रति दस ग्राम रही.


ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम स्थिर


ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड की कीमत में कोई खास इजाफा नहीं हुआ. दरअसल कोरोना वैक्सीन की सफलता और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्टिमुलस की उम्मीदों की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत घट रही है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत रही 1826.68 डॉलर प्रति औंस. यूएस गोल्ड फ्यचूर 0.1 फीसदी गिर कर 1829.70 डॉलर पर पहुंच गया.  वहीं एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.4 फीसदी गिर कर 1171.32 टन पर आ गई. वहीं सिल्वर की कीमत 0.2 फीसदी बढ़ कर 23.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


इस राज्य में लड़कियों की शादी में सरकार देगी एक तोला सोना


CII ने कहा, किसान आंदोलन से प्रभावित होगा अर्थव्यवस्था का पुनरोद्धार , 8 से 10 फीसदी बढ़ जाएगी लॉजिस्टिक्स की लागत