देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों के साथ ही गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट आने लगी है. 16 जनवरी से देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इससे देश में आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार आने की उम्मीद है. लिहाजा निवेशक अब शेयर जैसे ज्यादा जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर रहे हैं और गोल्ड से निकल रहे हैं. यही वजह है कि गोल्ड और सिल्वर के दाम में कमी आ रही है.


एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट 


शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें 0.15 फीसदी यानी 76 रुपये गिर कर 49,145 रुपये दस ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं सिल्वर की कीमत 0.75 फीसदी यानी 502 रुपये घट कर 66,181 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.  गुरुवार को स्पॉट मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें सपाट रहीं. गोल्ड की कीमतें 49285 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहीं वहीं सिल्वर की कीमत ही 65,174 रुपये प्रति किलो ग्राम. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. यह बुधवार को 64,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरा


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,842 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 25.21 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मजबूत डॉलर के दम पर सोना का भाव नीचे चल रहा है.’’ शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़ कर 1851.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सिल्वर 0.3 फीसदी चढ़ कर 25.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


5 लाख से 10 लाख के बीच है आमदनी तो साल 2020-21 के लिए कितना चुकाना होगा Income Tax, यहां जानें


अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को कितना समझते हैं आप? जानें किन-किन चीजों की मिलती है जानकारी