Gold Silver Price Today: गोल्ड फिर महंगा होना शुरू, चांदी की कीमत भी गिरी, जानें आज का ताजा अपडेट
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में फिर तेजी के संकेत मिल रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर दोनों महंगे हो सकते हैं
![Gold Silver Price Today: गोल्ड फिर महंगा होना शुरू, चांदी की कीमत भी गिरी, जानें आज का ताजा अपडेट Gold and Silver rates on 1st April 2021, Bullion rates Updates Gold Silver Price Today: गोल्ड फिर महंगा होना शुरू, चांदी की कीमत भी गिरी, जानें आज का ताजा अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17212829/gold.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में 2 ट्रिलियन डॉलर के स्टिमुलस की उम्मीद तेज होने की होने की वजह से महंगाई बढ़ने की चिंता बढ़ गई है. लिहाजा गोल्ड में एक बार निवेश में इजाफा दिख रहा है. यही वजह है कि गुरुवारको ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी दिखी. इसके असर से घरेलू मार्केट में एमसीएक्स के दामों में गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड 0.11 फीसदी चढ़ कर 44,984 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी में 0.31 फीसदी की गिरावट आई और यह गिर कर 63,617 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड पर इन चीजों का असर
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड पर कई चीजों का असर दिख रहा है. इनमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्टिमुलस पैकेज की बढ़ती उम्मीदें, कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, बॉन्ड यील्ड में इजाफा और गोल्ड ईटीएफ में निवेश की कमी और डॉलर का फिर कमजोर होना शामिल है. इसका असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है. हालांकि भारत में अभी गोल्ड की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है. घरेलू मार्केट में त्योहारी और शादियों के सीजन की वजह से गोल्ड के दाम में बढ़त दिख सकती है.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड में मामूली गिरावट
दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड के दाम में 49 रुपये की गिरावट आई और यह 43,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. चांदी में भी 331 रुपये गिरावट आई और यह गिर कर 62,441 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. अहमदाबाद में स्पॉट गोल्ड 43994 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 44637 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. बुधवार को ग्लोबल मार्केट में 0.2 फीसदी चढ़ कर 1710.28 डॉलर प्रति औंस पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 1709.80 प्रति औंस पर बिका. वहीं सिल्वर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सिल्वर 0.1 फीसदी गिर कर 24.36 डॉलर प्रति औंस पर बिका.
फरवरी में कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6 फीसदी गिरा, पिछले छह महीने का सबसे खराब प्रदर्शन
आज से पड़ेगी महंगाई की मार: हवाई सफर, फोन, बाइक-कार और टीवी के लिए करनी होगी जेब ढीली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)