Gold Silver Rate: गोल्ड में गिरावट का दौर जारी, जानें आज की कीमतों का अपडेट
एमसीएक्स में गोल्ड 0.28 फीसदी यानी 135 रुपये बढ़ कर 48,432 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है वहीं सिल्वर 0.96 फीसदी यानी 609 रुपये यानी 62,589 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
![Gold Silver Rate: गोल्ड में गिरावट का दौर जारी, जानें आज की कीमतों का अपडेट Gold and Silver rates on 2 December 2020, Bullion rates updates Gold Silver Rate: गोल्ड में गिरावट का दौर जारी, जानें आज की कीमतों का अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03153309/gold-bar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के साथ ही गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट आने लगी है. अमेरिकी अधिकारियों ने दिसंबर मध्य से वैक्सीनेशन की शुरुआत की योजना बनाई है, जबकि दूसरी ओर संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मॉर्डना और फाइजर-बायो एनटेक के बीच यूरोप में वैक्सीन लॉन्च करने की तगड़ी होड़ है. यूरोपियन यूनियन में दोनों ने इमरजेंसी वैक्सीनेशन के लिए अप्लाई किया है.
एमसीएक्स में गोल्ड में गिरावट
इस बीच, बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.28 फीसदी यानी 135 रुपये बढ़ कर 48,432 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर 0.96 फीसदी यानी 609 रुपये यानी 62,589 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 48,314 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 48,275 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड की चमक फीकी
दिल्ली मार्केट में मंगलवार को गोल्ड 45 रुपये चढ़ कर 48,273 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वही सिल्वर की कीमत 407 रुपये बढ़ कर 59,380 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. हालांकि, कोरोनावायरस टीकाकरण शुरू होने की संभावना की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1 फीसदी गिर कर 1813.75 डॉलर पर पहुंच गई. पिछले दो सत्र में इसकी कीमत दो फीसदी चढ़ गई थी. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी घट कर 1816.90 डॉलर पर पहुंच गया. सिल्वर की कीमत में 0.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 23.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.3 फीसदी घट कर 1,191.28 टन पर पहुंच गई.
लोन मोरेटोरियम: क्या ब्याज पर मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)