Gold Rate Today: सोना चमका या चांदी के गिरे दाम, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट
एमसीएक्स में मंगलवार को गोल्ड के दाम 0.11 फीसदी यानी 53 रुपये बढ़ कर 50,469 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 512 रुपये चढ़कर 69,530 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
![Gold Rate Today: सोना चमका या चांदी के गिरे दाम, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट Gold and Silver rates on 22 December 2020, Bullion rates updates Gold Rate Today: सोना चमका या चांदी के गिरे दाम, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/31021750/GOLD-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस मिलने की संभावनाओं ने ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा कर दिया है. दरअसल स्टिमुलस के बाद इकनॉमी में आने वाली रफ्तार की वजह से महंगाई में इजाफे की आशंका ने निवेशकों को हेजिंग के लिए प्रेरित किया है. यही वजह है कि गोल्ड में खरीदारी बढ़ रही है. गोल्ड के दाम बढ़ाने में इसकी भूमिका है.
एमसीएक्स में गोल्ड में बढ़त
एमसीएक्स में मंगलवार को गोल्ड के दाम 0.11 फीसदी यानी 53 रुपये बढ़ कर 50,469 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 512 रुपये चढ़कर 69,530 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 50115 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं फ्यूचर 50,445 रुपये प्रति दस ग्राम बिका. सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 496 रुपये बढ़ कर 50,297 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर में 2249 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 69,447 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़ा गोल्ड
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़ कर 1878.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर भी 0.1 फीसदी चढ़ा और यह 1884.60 डॉलर प्रति औंस पर बिका. उधर, सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ की होल्डिंग 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,169.86 टन पर पहुंच गई. शुक्रवार को इसकी होल्डिंग 1167.82 टन पर पड़ी. सिल्वर में 0.2 फीसदी बढ़त दर्ज हुई और यह 26.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा.
Bank Holidays: इस हफ्ते लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन निपटा लें जरूरी काम
Economy: जानिए अगले वित्त वर्ष में कितनी फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)