इंटरनेशनल मार्कट के तर्ज पर बुधवार को घरेलू मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर को ऊपर उठने में संघर्ष करना पड़ा. एमसीएक्स में गोल्ड में सिर्फ 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह सिर्फ 25 रुपये बढ़ कर 46,821 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. सिल्वर में सिर्फ 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 69,591 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
दिल्ली मार्केट में बढ़ा गोल्ड
दरअसल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नीतिगत फैसलों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति दिख रही है इसलिए गोल्ड और सिल्वर की कीमतों को कोई खास दिशा नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में कोई साफ ट्रेंड नहीं दिखा. बुधवार को अहमदाबाद सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 46,724 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 46,810 रुपये प्रति दस ग्राम.
मंगलवार को दिल्ली के स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमतें 337 रुपये बढ़ कर 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी में 1,149 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 69,667 रुपये प्रति किलो बिकी. भारतीय बाजार में गोल्ड की मांग लगातार बढ़ रही है. लेकिन इंटरनेशनल मार्कट की तर्ज पर यहां अभी इसके दाम ज्यादा नहीं बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में गोल्ड की मांग और तेज हो सकती है.
इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेंड साफ नहीं
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ कर 1809.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 1815.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी बढ़ कर 1807.30 डॉलर पर पहुंच गया है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग 0.4 फीसदी घट कर 1110.44 टन पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत बढ़ कर 27.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
ESIC की महिलाओं को सौगात, बीमारी लाभ लेने की शर्तों में दी ढील
अटल पेंशन योजना के तहत हर महीने पा सकते हैं 5 हजार रूपये की पेंशन, देश के 2.75 करोड़ लोग ले रहे लाभ