Gold Rate Today: आज फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए कितना सस्ता मिलेगा आपको गोल्ड और सिल्वर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमतों के बढ़ने से गोल्ड के दाम में गिरावट आई है. डॉलर महंगा होने से गोल्ड की मांग कम हो जाती है क्योंंकि दूसरे करेंसी होल्डर के लिए इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. घरेलू मार्केट में इसी का असर देखा जा रहा है और सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है.
गुरुवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दामों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मजबूत होने की वजह से गोल्ड की मांग घटी है और इसका घरेलू मार्केट पर असर पड़ा है. डॉलर महंगा होने से गोल्ड की मांग घट जाती है. क्योंकि दूसरे करेंसी होल्डर को ज्यादा कीमत पर गोल्ड खरीदना पड़ता है.
एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें गिरीं
गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.36 फीसदी यानी 177 रुपये गिर कर 48,688 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में एक फीसदी की गिरावट आई और यह 666 रुपये गिर कर 65,870 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड 48814 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 48740 रुपये प्रति दस ग्राम. बुधवार को दिल्ली मार्केट में सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की चमक फीकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के दाम क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर बने रहे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई. पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं. इस साल जनवरी की शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है.
Budget 2021: MSME सेक्टर की आर्थिक बोझ में कमी की मांग, क्या बजट में सरकार बढ़ाएगी पैकेज?
चीनी सरकार के दबाव के बीच जैक मा का एंट ग्रुप फिर से स्टॉक मार्केट में आने को तैयार