मंगलवार को एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट के बाद इन्होंने वापसी की है. बुधवार को गोल्ड की कीमत 0.31 फीसदी यानी 150 रुपये बढ़ कर 47,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर 1.61 फीसदी यानी 1090 रुपये चढ़ कर 72,046 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. मंगलवार को दिल्ली में गोल्ड 480 रुपये घट कर 47,702 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर 3907 रुपये घट कर 70,122 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड चमका
अहमदाबाद में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 48,182 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 47850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. ग्लोबल मार्केट में सिल्वर 1.4 फीसदी बढ़ कर 26.98 डॉलर प्रति औंस पर पर पहुंच गया. वहीं स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़ 1839.16 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी बढ़ कर 1840.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
गोल्ड की कीमतों में बढ़त की उम्मीद
अमेरिका में अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस पैकेज मिलने की उम्मीद और उदार मौद्रिक नीति की वजह से गोल्ड की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर में बढ़त और वैक्सीन फ्रंट पर मिल रही सफलता की वजह से भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर को देखते हुए गोल्ड का रुख मिलाजुला रह सकता है. हालांकि स्टिमुलस की उम्मीद में गोल्ड में खरीदारी बढ़ सकती है. इसका असर भारतीय बाजार पर दिख सकता है. आने वाले दिनों देश में गोल्ड की खपत बढ़ सकती है क्योंकि सरकार ने बजट में इस पर ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है.
बजट से पहले गोल्ड और सिल्वर के दाम में अच्छी बढ़त दर्ज की थी. लेकिन बजट में गोल्ड में ड्यूटी में कमी आने से इसके सस्ता होने की उम्मीद बढ़ गई है. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 2020 में गोल्ड डिमांड में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 2020 में वैश्विक स्तर पर गोल्ड डिमांड 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. भारत की बात करें तो यहां भी गोल्ड डिमांड में 35.34 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और पिछले साल 2020 में महज 446.4 टन गोल्ड की डिमांड रही.
Car Insurance: जीरो डेप्रिसिएशन कवर लेने से होते हैं कई लाभ, इन बातों का रखें ध्यान
सरकार का रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, जानें 40 हजार करोड़ से गांवों में क्या-क्या बनेगा