ग्लोबल मार्केट में गोल्ड बड़ी गिरावट की ओर, जानें घरेलू मार्केट में आज सोने का क्या है दाम
भारत में सोमवार को स्पॉट गोल्ड के दाम 0.1 फीसदी गिर कर कर 48,800 रुपये पर पहुंच गए. पिछले सप्ताह की तुलना में इसकी औसत कीमत 2.94 फीसदी घटी है.
कोरोना वैक्सीन की सफलता की खबरों के बाद गोल्ड चार साल की सबसे बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 1.2 फीसदी गिर कर 1766.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. नवंबर 2016 से गोल्ड में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने ग्लोबल मार्केट में इसके दाम 5.9 फीसदी गिर चुके हैं. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी गिर कर 1,772.60 डॉलर पर पहुंच चुका है.
घरेलू मार्केट में भी गिरा गोल्ड
भारत में सोमवार को स्पॉट गोल्ड के दाम 0.1 फीसदी गिर कर कर 48,800 रुपये पर पहुंच गए. पिछले सप्ताह की तुलना में इसकी औसत कीमत 2.94 फीसदी घटी है. पिछले सप्ताह औसत कीमत 50277.14 रुपये प्रति दस ग्राम थी. एमसीएक्स में सोमवार को गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.19 फीसदी बढ़ कर 50,858.10 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसके पिछले सेशन में गोल्ड 1.29 फीसदी यानी 96.63 रुपये प्रति दस ग्राम पर चढ़ गया था. एमसीएक्स में सिल्वर फ्यूचर की कीमत स्थिर रही. सोमवार को यह 60,388 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था.
आगे भी गिरावट के आसार
सोमवार को हाजिर गोल्ड 48,800 रुपये प्रति दस ग्राम बिका. शुक्रवार की तुलना में इसमें 50 रुपये की कमी दर्ज की गई. जबकि ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1809 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर है. इससे गोल्ड के पिछले दाम की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है.
कोरोना संकट के बावजूद भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा बरकरार, FDI में 15 फीसदी इजाफा