Gold Silver Rates Today: ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारत में भी गोल्ड और सिल्वर सस्ता, जानें कितनी गिरीं आज कीमतें
Gold Silver Rates Today in India: अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में बढ़ोतरी से गोल्ड के दाम में गिरावट आ रही है. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि यह ट्रेंड ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा.
![Gold Silver Rates Today: ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारत में भी गोल्ड और सिल्वर सस्ता, जानें कितनी गिरीं आज कीमतें Gold and Silver rates on 5 March 2021,Bullion rates Update Gold Silver Rates Today: ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारत में भी गोल्ड और सिल्वर सस्ता, जानें कितनी गिरीं आज कीमतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16234757/GOLD-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में कमी ना आने से इंटरनेशनल मार्केट में निवेशकों का गोल्ड की ओर रुझान घटता जा रहा है. इस वजह से इसकी कीमतें घट रही हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इस गिरावट के असर से भारतीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 44,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 65,523 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
दिल्ली मार्केट में गोल्ड गिरा
अहमदाबाद सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 44,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 44,306 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 217 रुपये गिर कर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 1217 रुपये नीचे गिर कर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एक दिन पहले इसका भाव 67,815 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड एक सप्ताह में 2.3 फीसदी गिरा
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1693.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं आठ जून को यह गिर कर 1688.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह में इसके दाम 2.3 फीसदी गिर चुके हैं. गोल्ड ईटीएफ से लगातार आउटफ्लो जारी है. एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग भी कम हो गई है. विश्लेषकों का कहना है कि यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड में गिरावट आ रही है. हालांकि उनका मानना है कि यील्ड में यह बढ़त ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. क्योंकि सरकार अपने कर्ज पर ज्यादा ब्याज देना पसंद नहीं करती हैं.
विप्रो की सबसे बड़ी डील, ब्रिटिश कंस्लटेंसी Capco को 145 करोड़ डॉलर में खरीदेगी
कौनसा बीमा रहेगा आपकी जरूरत के मुताबिक? यहां जानिए टर्म, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस में फर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)