Gold and Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर के दामों में इजाफा, जानें आज के ताजा दाम
गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. एमसीएक्स में गोल्ड 0.54 फीसदी बढ़ कर 50, 781 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं सिल्वर 0.23 फीसदी बढ़ कर69,580 रुपये प्रति किलो हो गया.
अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी दिख रही है. घरेलू मार्केट में भी इसका असर पड़ा और इसके दाम बढ़ गए. ग्लोबल मार्केट में निवेशक महंगाई की हेजिंग के तौर पर भी गोल्ड में निवेश बढ़ाने लगे हैं. इस वजह से भी गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ रहे हैं.
एमसीएक्स में बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम
गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. एमसीएक्स में गोल्ड 0.54 फीसदी बढ़ कर 50, 781 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं सिल्वर 0.23 फीसदी बढ़ कर69,580 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पिछले सेशन में गोल्ड1230 रुपये गिर गया था. जबकि सिल्वर में 1600 रुपये की गिरावट आई थी. लदिल्ली मार्केट में गोल्ड में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई और यह 51,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई.
ग्लोबल मार्कट में भी बढ़त दर्ज
ग्लोबल मार्कट में भी गोल्ड के दाम में पिछले दिन की तुलना में बढ़त दर्ज की गई है. स्पॉट गोल्ड के दाम में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 19,22.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके पिछले सत्र में गोल्ड में 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग1.5 फीसदी बढ़ कर 11,87.95 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी घट कर 27.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
इक्विटी फंड्स में जम कर हो रहा है निवेश, दिसंबर तिमाही में 7.6 फीसदी बढ़ा एसेट बेस
इस साल खूब बिकेंगे स्मार्टफोन, सस्ते स्मार्टफोन की वजह से दहाई अंक में होगी मार्केट ग्रोथ