अमेरिकी अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मिलने की संभावनाओं के बढ़ने के साथ ही घरेलू बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों का रुख मिला-जुला रहा. गोल्ड की मांग में  इजाफा दिखा. वैक्सीन की सफलता की वजह से हालांकि दाम में उछाल नहीं दिखी.  अमेरिकी सीनेट में राहत पैकेज के सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत जारी है वहीं जापान की सरकार ने 385 अरब डॉलर का स्टि्यूमुलस पैकेज देने का ऐलान किया है.


एमसीएक्स में बढ़ा गोल्ड 


एमसीएक्स में गोल्ड 0.29 फीसदी यानी 144 रुपये बढ़ कर 50,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी 0.14 फीसदी यानी 92 रुपये घट कर 65,704 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को अहमदाबाद मार्केट में गोल्ड स्पॉट के दाम 49059 रुपये प्रति दस ग्राम रहे वहीं गोल्ड फ्यूचर 50112 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.


दिल्ली मार्केट में भी गोल्ड महंगा 


दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड 104 रुपये बढ़ कर 48,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं सिल्वर 736 रुपये गिर कर 62,621 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम पिछले दो सप्ताह से ऊंचे स्तर पर रहे हैं. कोरोना के नए मामलों के सामने आने और अमेरिका में इकनॉमी को राहत पैकेज की संभावनाओं ने गोल्ड के दाम चढ़ा रखे हैं.


ग्लोबल मार्केट में सोमवार को गोल्ड 1863.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा वहीं. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी चढ़ कर 1867.70 डॉलर पर बंद हुआ.
दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.25 फीसदी घट कर 1179.78 टन रह गई. इस बीच सिल्वर की कीमत बढ़ कर 24.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


Income Tax Return फाइल करते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान


क्या आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं? तो लॉकडाउन के दौरान का नहीं मिलेगा यात्रा भत्ता, जानिए वजह