गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. घरेलू मार्केट में सोमवार को भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बाद निवेशक अब शेयर जैसे ज्यादा जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स की ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आ रही है.


एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें गिरीं


एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.14 फीसदी यानी 67 रुपये घट कर 47,189 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर 0.31 फीसदी यानी 212 रुपये गिर कर 68,526 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं स्पॉट मार्केट में गोल्ड शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरा. शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 163 रुपये गिर कर 46,738 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 530 रुपये बढ़ कर 67,483 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.


ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में हल्की मजबूती


अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्ड स्पॉट 47048 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 47204 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में हल्की मजबूती रही. जॉब मार्केट के बेहतर आंकड़ों की वजह से इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद बढ़ी है. इससे डॉलर पर असर पड़ा है और गोल्ड की कीमतें बढ़ी हैं. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़ा है और इसकी कीमत 1813.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी चढ़ कर 1816.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


इस बीच, चीन में पिछले सप्ताह फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ गई. वहीं भारत में गोल्ड की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. इससे रिटेल खरीदारी बढ़ी है. वर्ल्ड मार्केट में स्पॉट सिल्वर 1.1 फीसदी बढ़ कर 27.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं प्लेटिनम 0.7 फीसदी बढ़ कर 1130.91 डॉलर पर पहुंच गया. प्लेडियम 2,336.29 डॉलर पर स्थिर रहा.


SIP: ये चार तरीके अपनाएंगे ताे एसआईपी से हाेगी खूब कमाई


Personal Loan के लिए कर रहे हैं आवेदन, कभी न करें ये गलती