Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार में सोना और चांदी आज अलग-अलग दिशा में कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम में जोरदार इजाफा देखा जा रहा है और ये फिर से 79,000 रुपये के आसपास जाते दिख रहे हैं. सोने के दाम कमोडिटी बाजार में ऊपर चढ़ रहे हैं और इसके चलते आज दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम में हलचल देखी जा रही है.
जानिए सोने और चांदी का ताजा दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दाम 392 रुपये या 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 78730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके ये रेट फरवरी वायदा के लिए हैं. सोने की ये तेजी कुछ घरेलू कारणों से और कुछ ग्लोबल कारणों के चलते हैं. घरेलू कारणों में शादी-विवाह के सीजन के चलते देखी जा रही सोने की बढ़ती डिमांड को प्रमुख वजह माना जा सकता है. ग्लोबल कारणों में डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते सोने के दाम में भी उछाल आया है और ये ऊपरी भाव पर मिल रहा है.
चांदी की कीमत जानिए
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत इसके फरवरी वायदा के लिए आज गिरावट पर बनी हुई है और इसमें निचले भाव पर खरीदारी हो रही है. चांदी के फरवरी कॉन्ट्रेक्ट में 217 रुपये या 0.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और 95308 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रही है. चांदी के भाव इसके उच्चतम स्तरों से नीचे आ गए हैं और इसके पीछे ग्लोबल कारणों को मुख्य वजह माना जा सकता है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में भी गिरावट बनी हुई है और इसके रेट नीचे खिसक रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के रेट 12.19 डॉलर प्रति औंस या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 2730.59 डॉलर पर आ गए हैं. इसमें भी डॉलर की चाल का विपरीत असर देखा जा रहा है और ये मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. सिल्वर के रेट देखे जाएं तो 0.109 डॉलर या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 32.638 डॉलर प्रति औंस के रेट पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें