Gold Prices: सोना और चांदी के रेट उम्मीद के मुताबिक, धनतेरस पर 80 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं. मंगलवार को ज्वेलर्स और रिटेलर्स की भारी डिमांड के चलते सोना 300 रुपये महंगा होकर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलो हो गई है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के साथ ही सिक्कों की मांग भी बढ़ी है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके चलते देशभर में खरीदारी बढ़ी है. 


सिल्वर कॉइन की ज्यादा खरीद कर रहे ट्रेडर्स 


ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धनतेरस पर डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है. ट्रेडर्स का कहना है कि वो सिल्वर कॉइन ज्यादा खरीद रहे हैं. साथ ही इस रेट पर सोने की खरीद करने से बच रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 178 रुपये बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. एमसीएक्स पर भी धनतेरस की वजह से खरीदारों में उत्साह दिखाई दिया. उधर, ज्वेलरी मार्केट में सोना 80 हजार रुपये के लेवल के पार ही चल रहा है. 


ग्लोबल संकटों ने सोना-चांदी की खरीद को दी मजबूती


एमसीएक्स पर दिसंबर के लिए चांदी कॉन्ट्रैक्ट भी 786 रुपये ऊपर जाकर 98,210 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर भी 0.23 फीसदी बढ़कर 2,762.20 डॉलर प्रति आउंस हो गया है. कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर भी 0.95 फीसदी बढ़कर 34.33 डॉलर प्रति आउंस हो गई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव समेत कई अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सोना और चांदी पर बहुत निवेश कर रहे हैं. यूएस फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने के बाद भी इन बहुमूल्य धातुओं को लेकर निवेशकों की सोच बदली है. पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के रेट में लगातार उछाल आता जा रहा है. रूस और युक्रैन के अलावा इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के चलते भी सोना और चांदी की खरीद बढ़ी है. 


इंपोर्ट ड्यूटी में दी गई छूट से धनतेरस पर बढ़ी खरीद 


एमएमटीसी पीएएमपी (MMTC-PAMP) के एमडी एवं सीईओ विकास सिंह (Vikas Singh) के अनुसार, इंपोर्ट ड्यूटी में दी गई छूट और खरीदारी के चलते इस धनतेरस पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ रही है. इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के चलते लोग उच्च शुद्धता के सोने के प्रोडक्ट खरीद रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


iPhone: मेड इन इंडिया आईफोन मचा रहा दुनिया में धूम, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में भारत तोड़ रहा रिकॉर्ड