(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price Today 16 December 2021: सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल, चांदी 1300 रुपये से ज्यादा चढ़कर 61500 के पार
Gold Silver Price Today: आज के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की ही चमक बेतहाशा बढ़ गई है. चांदी ने तो सुबह से लेकर अब तक 1350 रुपये से ज्यादा का उछाल दिखा दिया है.
Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है और चांदी में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. वहीं सोने में भी 0.7 फीसदी की जोरदार तेजी देखी जा रही है. प्रति 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको करीब 350 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं प्रति किलो चांदी के लिए भी कल के मुकाबले 1300 रुपये से भी ज्यादा की कीमत चुकानी पड़ेगी. ये तेजी आज इसलिए देखी जा रही है क्योंकि कल चांदी करीब 550 रुपये से भी ज्यादा सस्ती हुई थी.
जानें क्या हैं आज सोने और चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम 0.71 फीसदी यानी 343 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बढ़ चुके हैं और ये 48,430 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा चांदी की चमक की बात करें तो ये जबरदस्त तरीके से बढ़ चुकी है. आज एमसीएक्स पर चांदी के दाम 1361.00 रुपये यानी 2.26 फीसदी की उछाल के साथ 61,569 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. बता दें कि सोने के ये दाम फरवरी वायदा के हैं और चांदी के दाम मार्च वायदा के हैं.
ATF Rate: IOC ने ATF के दाम घटाए- सस्ता हुआ विमान ईंधन, क्या एयरलाइंस के किराए अब होंगे सस्ते !
क्यों आए हैं आज सोने और चांदी के दाम में उछाल
सोने और चांदी के दाम में आज जबरदस्त उछाल कल हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों की वजह से आई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है कि मौजूदा ब्याज दरों को बिना बदलाव के रखा जा रहा है और वो आने वाले साल यानी 2022 में 3 बार ब्याज दरों में इजाफा करेगा. इसके चलते डॉलर के दाम नीचे आए हैं और सेफ इंवेस्टमेंट के लिहाज से सोने और चांदी में निवेश बढ़ा है.
कल गिरावट के साथ बंद हुए थे सोने और चांदी के रेट
बुधवार यानी 15 दिसंबर को सोना 297 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 47,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि चांदी की कीमतों में कल 556 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद चांदी का भाव 59,569 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं.