Gold At Record High: सुनहरी मेटल सोने की चमक ने नया रिकॉर्ड बना लिया है और एमसीएक्स पर सोने के दाम ऑलटाइम हाई पर आ गए हैं. सोना आज 62883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है जो इसका अभी तक का उच्चतम स्तर है. फ्यूचर मार्केट में कल सोना 62722 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. ध्यान रहे कि ये इसके फरवरी वायदा के रेट हैं.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के रेट ऑलटाइम हाई पर


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज खुलते ही गोल्ड ने 62800 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पार कर लिया और ये सोने का अब तक सर्वाधिक उच्च स्तर है. एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा सबसे ऊंचे स्तर 62833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा और इसमें लगातार तेजी जारी है. इतनी ऊंचाई पर जाने के पीछे कारण हैं कि देश में शादियों के सीजन के चलते सोने की मांग काफी बढ़ी हुई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी गोल्ड रेट को लेकर पॉजिटिव खबरों का सिलसिला जारी है. कॉमैक्स पर गोल्ड 2044.30 डॉलर प्रति औंस पर है और इसमें 4.30 डॉलर या 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.


चांदी में भी दिखी अच्छी तेजी


एमसीएक्स पर चांदी का दाम 164 रुपये या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 77157 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ गया है और इसमें भी बढ़त पर ट्रेडिंग हो रही है. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं. देश में शादी-विवाह के सीजन में सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स जमकर खरीदी जाती हैं और 77 हजार का स्तर पार करके चांदी भी अपनी चमक और बिखेर रही है.


कल कैसा था वायदा बाजार में सोने का कारोबार


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दिसंबर वायदा 62385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और इसमें 2,347 लॉट का कारोबार देखा गया था. कल दिखी कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने डील साइज को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखी गई थी लेकिन ये बढ़त के साथ ही बंद होने में कामयाब रहा.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


अडानी समूह की इस पॉपुलर बिजनेस से निकलने की तैयारी, हिस्सेदारी खरीदने पर ITC की नजर