नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों की तेजी और कमजोर रुपये से सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सोने के दाम में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का रुख रहा. चांदी में भी तेजी का रुख रहा. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत 1450 रुपये के उछाल के साथ 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.


क्यों आ रही है सोने में तेजी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक विदेशों में मजबूती के रुख और रुपये के कमजोर पड़ने से मुख्य तौर पर सोमवार को सोने का भाव 675 रुपये उछलकर 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि 20 अगस्त के बाद से सोना हर दिन नयी ऊंचाई को छू रहा है. बाजार जानकारों के मुताबिक आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने और विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख से दाम में तेजी का रुख बना है.


जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के (कमोडिटी रिसर्च) विभाग के प्रमुख, हरीश वी. ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में (दिन के कारोबार के दौरान) सोना छह साल के नये उच्च स्तर 1,554.56 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छू गया. इसकी वजह अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध का निकट भविष्य में कोई हल नहीं निकलने के आसार को देखते हुए निवेशकों में सर्राफा मांग बढ़ जाना है. वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी और वैश्विक आर्थिक नरमी के माहौल को देखते हुए निवेशकों में सर्राफा के प्रति आकर्षण बढ़ता गया.’’


न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में सोने का भाव
न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव 1529 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती 17.68 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छू गयी. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 675 - 675 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 39,670 रुपये 39,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गिन्नी की कीमत भी 700 रुपये उछलकर 29,500 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गई. ‘जन्माष्टमी’ पर्व के मौके पर शनिवार को सर्राफा बाजार बंद था.


चांदी का हाल
इस बीच, हाजिर चांदी 1450 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 46,550 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 1,625 रुपये बढ़कर 45,291 रुपये प्रति किलो हो गया. चांदी सिक्का में मांग अच्छी रही और इसकी कीमत 3,000 रुपये की जबर्दस्त तेजी के साथ लिवाल 94,000 रुपये और बिकवाल 95,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोली गई.


सेंसेक्स करीब 800 अंक उछलकर 37,500 के पास बंद, निफ्टी 11 हजार के ऊपर बंद