Gold Silver Prices: सोने की कीमत में तेजी जारी, 65,000 रुपये के भी पार पहुंचा गोल्ड का रेट
Gold Silver Rate: मार्च के शुरुआती दिनों में ही सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को ही सोना दिल्ली में 65,000 रुपये के स्तर को पार कर गया था और आज इस लेवल से भी ऊपर है.
Gold Silver Price on 6 March 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल के बाद घरेलू बाजार पर इसका असर दिख रहा है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है. बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोना मंगलवार के मुकाबले 250 रुपये महंगा होकर 65,280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं चमकीली मेटल चांदी 200 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
MCX पर क्या है कीमती मेटल्स का हाल?
वायदा बाजार पर बुधवार 6 मार्च को सोना गिरावट पर कारोबार कर रहा है. कल के मुकाबले इसकी कीमतों में 109 रुपये की कटौती देखी जा रही है और फिलहाल ये 64,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. कल के सत्र में सोना 64,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. सोने की तरह चांदी भी आज महंगी हुई है और वायदा बाजार में चांदी कल के मुकाबले 251 रुपये की गिरावट के साथ 73,123 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. मंगलवार को चांदी 73,374 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई थी.
10 प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट जानें-
- दिल्ली- 24 कैरेट सोना 65,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 65,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 65,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 65,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 65,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 65,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना- 24 कैरेट सोना 65,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे- 24 कैरेट सोना 65,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 65,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
- सूरत- 24 कैरेट सोना 65,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
क्यों बढ़ रही सोने की कीमत?
मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में पिछले दिन के मुकाबले 800 रुपये की तेजी देखी गई थी और यह 65,000 के स्तर पर जा पहुंचा था. चांदी के दाम में भी 900 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी और यह 74,900 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना लगातार उछाल दिखा रहा है. पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबले गोल्ड 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 2126.18 डॉलर पर बना हुआ है.
अमेरिका के सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में कटौती के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में कटौती के संकेत के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स में सोने के दामों में 2,400 रुपये से ज्यादा तेजी आई है. इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है, जहां फरवरी में सोना औसतन 62,000 रुपये पर था वहीं मार्च में इसका दाम बढ़कर 65,000 रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-
Alert: नए पोर्टल से हर रोज बंद हो रहे हजारों कनेक्शन, साइबर फ्रॉड पर ऐसे कसी जा रही लगाम