आज से आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की वित्त वर्ष 2020-21 की आठवीं सीरिज सब्सक्रिप्शन खुल चुकी है. इस बार आरबीआई ने सोने की इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम तय की है. कोरोना महामारी संकट के बीच सोने में निवेशअच्छा निर्णय साबित हुआ है. इस साल सोने में निवेश 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.


इस समय सोने की मांग बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. बता दें कि दिवाली और धनतेरस के शुभ मौके पर सोने की खरीददारी की परंपरा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वालों और ऑनलाइन भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये के हिसाब से छूट मिलेगी.


कहां से खरीदे सोना


इसे खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से संपर्क करना होगा। यहां से इसे डिजिटल तरीके से खरीदा जा सकता है. इस स्कीम के तहत एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार किलोग्राम तक का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है.


24 कैरेट का मिलेगा सोना


भारत सरकार की ओर से आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता यानी 24 कैरेट सोने के दाम से लिंक होता है. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ले रहे हैं तो आपको सोने की क्वालिटी को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है. इस स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो मेच्योरिटी तक होल्ड करने के बाद इसे बेचने पर मिलने वाली राशि पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.


गोल्ड बॉन्ड पर मिलेगा ब्याज


सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में किए हुए निवेश पर 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी दिया जाता है. हर छह महीने पर इसका ब्याज आपके बैंक खाते में जुड़ता रहता है. मेच्योरिटी के समय ब्याज की राशि मूलधन के साथ जोड़कर दी जाती है.


PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों को जल्द जारी होगी 2000 रुपये की नई किस्त, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम


Aadhar Card: अब अपने चेहरे के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, जानें क्या है आसान तरीका