(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HUID: अक्षय तृतीया पर खरीदने जा रहे सोना? तो जरूर चेक कर लें ये 6 डिजिट नंबर
Akshay Tritaya 2023: अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक गोल्ड पर 6 डिजिट नंबर चेक कर लेना चाहिए, वर्ना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Gold Buy on Akshay Tritaya 2023: केंद्र सरकार ने सोना बेचने को नियम में बदलाव कर दिया है अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान लें. सरकार का ये नया नियम 1 अप्रैल से लागू हो चुका है. ऐसे में अगर कोई इस नियम को उलघन करता है तो उसपर कार्रवाई हो सकती है. ये नया नियम एचयूआईडी टैग के साथ सोना बेचने को लेकर है. सरकार के नियम के मुताबिक अगर कोई एचयूआईडी टैग के बिना सोना बेचता है तो उसे गैर-कानूनी माना जाएगा.
सरकार की नई गाइडलाइन
सोना बेचने वाले दुकानदारों के लिए भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानदार बिना एचयूआईडी टैग के सोना नहीं बेच सकते. यह जानकारी खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी का गई है और इसे नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से लागू किया गया है.
एचयूआईडी टैग क्या है?
एचयूआईडी का पूरा नाम हॉलमार्क यूनिक आईडेनटिफिकेशन नंबर है. एचयूआईडी टैग 6 डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो कि एल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में होता है.यह नंबर हॉलमार्किंग केंद्र की ओर से सोने की बनी हर चीज को दिया जाता है. जिससे यह उस प्रोडक्ट को एक अलग पहचान देता है. खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार यह एचयूआईडी टैग सोने से बने हर उत्पाद को ट्रेस करने में मदद करता है. साथ ही यह गोल्ड से बने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को भी बताता है.
हॉलमार्क क्यों जरूरी है?
एचयूआईडी की हॉलमार्किंग से ज्वैलर्स का रजिस्ट्रेशन बिना किसी की दखल-अंदाजी के अपने आप हो जाता है. इस एल्फान्यूमेरिक कोड से हॉलमार्किंग पूरी तरह सुरक्षित होती है. ग्राहक या ज्वैलर्स के डाटा को भी इससे कोई हानि नहीं होती है. यह हॉलमार्किंग प्रोडक्ट की पारदर्शिता और उपभोक्ता के अधिकार को प्रकट करती है.
ज्वैलरी पर हॉलमार्क
सोने की ज्वैलरी पर एचयूआईडी टैग भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिया जाता है. यह टैग सोने की शुद्धता और सुंदरता का आश्वासन देता है. यह एचयूआईडी टैग हॉलमार्किंग के समय ही प्रोडक्ट पर स्टैम्प कर दिया जाता है. पहले यह चार संख्याओं का टैग होता था. बाद में 4 और 6 संख्याओं का टैग प्रयोग किया जाने लगा. लेकिन अब भारत सरकार के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से 6 डिजिट का ही एचयूआईडी टैग इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Different form of Gold: कितना खरा है आपका सोना! जानिए 24 कैरेट से लेकर 10 कैरेट के सोने के बारे में