Gold Buying Time: जुलाई खत्म होने को है और इसके साथ ही इस महीने में सोने के दाम में 4 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आ चुकी है. देश में सोने-चांदी के दाम में गिरावट आने का कारण आप जानते ही होंगे कि बजट में गोल्ड-सिल्वर की कस्टम ड्यूटी घटाई गई है जिसके बाद कीमती मेटल्स के भाव गिरे हैं. इसके अलावा पड़ोसी देश चीन से सोने-चांदी की डिमांड को लेकर चिंताएं लगातार जारी है जिसके चलते भारत में सोने का आयात और सस्ता होगा. कुल मिलाकर सोने के खरीदारों-निवेशकों के लिए ये अच्छा मौका दिख रहा है क्योंकि देश में भाव नीचे आ रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं कि सोना खरीदने के लिए सही समय कौनसा है.
आज कैसे हैं सोने-चांदी के दाम
सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के दाम महंगे हुए हैं. वहीं कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी दोनों कीमती मेटल आज ऊपर चढ़कर कारोबार कर रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 264 रुपये महंगा हुआ है और 68450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये 68186 रुपये पर बंद हुआ था. ये इसके अगस्त वायदा के दाम हैं.
MCX पर चांदी की चमक खूब बढ़ी
एमसीएक्स पर चांदी आज 769 रुपये महंगी हुई है और करीब एक फीसदी की उछाल के साथ 82140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. 81371 रुपये का इसका पिछला बंद भाव था और ये आज 81681 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट तक नीचे गई थी.
सोने के रेट से जुड़े खास पॉइंट जानें
- जुलाई की शुरुआत में घरेलू बाजार में सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था.
- इसी महीने में ये 74,730 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर आ गया था.
- केवल जुलाई के 28 दिनों में सोने के दाम कुल 4 फीसदी नीचे आए हैं जिसमें से अकेले 4000 रुपये की गिरावट बजट के दिन यानी 23 जुलाई को आई थी.
- बजट 2024 के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फैसले के बाद सोना खूब टूटा और पिछले हफ्ते ये 67,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक नीचे चला गया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गोल्ड-सिल्वर के रेट
अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में आज स्पॉट गोल्ड 12.70 डॉलर या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 2440.25 डॉलर प्रति औंस पर आ चुका है जो इसके दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट के रेट हैं. कॉमैक्स पर सिल्वर के रेट 0.192 डॉलर या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28.207 डॉलर प्रति औंस पर है. ये इसके सितंबर कॉन्ट्रेक्ट के रेट हैं.
एक्सपर्ट की क्या है राय
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में आई ताजा गिरावट इसकी खरीदारी के लिए अच्छा समय है और ये सोने के खरीदारों और निवेशकों- दोनों के लिए अच्छा अवसर है. लाइवमिंट पर केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया है कि आने वाले समय में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कटौती करने की पूरी संभावना है जैसा कि फेड चेयरमैन संकेत दे चुके हैं. ब्याज दरों में बदलाव के साथ ही यूएस डॉलर इंडेक्स में नरमी देखी जाएगी. इसके अलावा ईरान, इजरायल, गाजा जैसे ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने का भी खतरा सामने है. भारत में त्योहारी सीजन और शादियों के साये आने के चलते सोने की मांग में खूब तेजी देखी जाएगी और इसका असर सोने के दाम पर निश्चित तौर पर देखा जाएगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुनहरी मेटल सोने की खरीदारी के लिए ये अच्छा मौका है.
चांदी पर क्या है एक्सपर्ट आउटलुक
चीन से कमजोर डेटा के चलते चांदी के मार्केट में कमजोरी और निराशा देखे जाने की आशंका बन रही है. इसके अलावा गोल्ड-सिल्वर रेश्यो में काफी बढ़त देखी जा रही है जिससे ये 85 के लेवल पर आ गया है. इन कारणों से लग रहा है कि सोने में चांदी से ज्यादा खरीदारी और मुनाफा मिलेगा और गोल्ड आगे चलकर सिल्वर को आउटपरफॉर्म करेगा.
ये भी पढ़ें
Stock Market Record: शेयर बाजार में ऑलटाइम हाई का तूफान, सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी 25 हजार के पास