Gold Buying Tips for Dhanteras 2022: धनतेरस और दिवाली (Diwali 2022) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन, मकान आदि कई चीजों में निवेश करते हैं. अगर आप आज इस शुभ दिन पर सोना खरीदने की प्लानिंग (Gold Jewellery Buying Tips) बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.


सोने को एक बहुत महत्वपूर्ण कमोडिटी माना जाता है. ऐसे में आजकल फेक ज्वैलरी मार्केट में धड़ल्ले से मार्केट में बिकने लगी है. अगर आप सोना खरीदते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप फ्रॉड के शिकार ह सकते हैं. आज हम आपको पांच ऐसे आसान टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे जिसे फॉलो करके आप आसानी से फ्रॉड से सुरक्षित रह सकते हैं-


1. सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क चेक करें
ISO (Indian Standard Organization) लोगों को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क (Hallmark) सोने की शुद्धता की प्रमाणिकता देता है. इसके साथ ही ज्वैलर्स सोने पर बने बेदाग कोड, टेस्टिंग फोकस इंप्रिंट और ज्वैलरी पर लगे स्टैम्पिंग के समय का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है.


2. सोने के प्राइस को करें क्रॉस चेक
सोना एक ऐसा कमोडिटी है जिसके प्राइस में उतार-चढ़ाव होता रहता है. ऐसे में दुकान पर जाकर सोना खरीदने से पहले अपने शहर के सोने के प्राइस को क्रॉस चेक जरूर कर लें. ध्यान रखें कि आप किस तरह का सोना यानी 24 कैरेट, 22 कैरेट या 18 कैरेट किस तरह का सोना खरीद रहे हैं. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध और महंगा होता है. वहीं आमतौर पर ज्वैलरी 22 कैरेट सोने में ही बनती हैं.


3. मेकिंग चार्ज का ध्यान रखना है जरूरी
सोना खरीदते वक्त आप अपने ज्वैलरी स्टोर के मेकिंग चार्ज (Gold Jewellery Making Charge) पर भी विशेष ध्यान दें. यह सभी स्टोर्स के अलग-अलग होते हैं. ऐसे में यह चेक करें कि आपके ज्वेलरी स्टोर का मेकिंग चार्ज बाकी मार्केट चार्ज से कहीं ज्यादा तो नहीं है. इसके साथ ध्यान रखें कि बड़े और लक्जरी ज्वैलरी स्टोर में मेकिंग चार्ज हमेशा ज्यादा होता है.


4. कैश में भुगतान से बचें
ज्वैलरी खरीदते वक्त बहुत से लोग कैश में इसका पेमेंट करते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. आप कोशिश करें कि ज्वैलरी खरीदने के आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें. इसके साथ ही ज्वैलरी शॉपिंग के बाद उसकी पक्की रसीद जरूर लें. अगर आप ज्वैलरी की ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो ध्यान दें कि उसकी सील न टूटी हुई हो.


5. अच्छे ज्वैलर्स से ही खरीदे सोना
ध्यान रखें कि ज्वैलरी हमेशा अच्छी और विश्वसनीय दुकान से ही खरीदनी चाहिए. इससे फ्रॉड के शिकार होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. इसके साथ ही आप चाहें को आरबीआई के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या डिजिटल गोल्ड भी पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि से खरीद सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gold Offers: धनतेरस के शुभ मौके पर आज करनी है गोल्ड की खरीदारी! जानिए कहां मिल रहा सोने-चांदी पर जबरदस्त डिस्काउंट