Gold Consumption In India Statistics 2022: ग्लोबल बाजार में सोने के दाम (Gold Price) बढ़ने का सीधा असर दूसरे देशों में देखने को मिलता है. भारत में भी सोने की खपत में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल 2022 में सोने के दाम में तेजी आने के चलते भारत में सोने की खपत (Indian Gold Consumption) में 3 फीसदी की गिरावट आई है. यह खुलासा वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट में हुआ है. जबकि भारत का नाम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सोने के खरीदार देशों की लिस्ट में शामिल है. सोने की खपत वैश्विक कीमतों पर निर्भर करती है. भारत के व्यापार घाटे को कम करने और रुपए को समर्थन देने के लिए सोने की मदद ली जाती है. जानिए क्या है नया अपडेट..
ये है डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि भारत की सोने की खपत 2022 में एक साल पहले की तुलना में 3 फीसदी गिर गई है. स्थानीय कीमतों में तेजी के कारण दिसंबर तिमाही के दौरान सर्राफा मांग में कमी आई है. रिपोर्ट में डब्ल्यूजीसी ने कहा कि भारत की सोने की खपत पिछले साल घटकर 774 टन रह गई, क्योंकि दिसंबर तिमाही में मांग 20 फीसदी घटकर 276.1 टन रह गई है.
मार्च 2023 में होगा सुधार
डब्ल्यूजीसी ने कहा है कि, इस साल 2023 मार्च की तिमाही में, गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों की ऊंची कीमतों और शादियों के शुभ दिनों की ज्यादा संख्या होने के कारण मार्केट में सोने की खपत में सुधार होने की उम्मीद है. इससे देश के ग्रामीण क्षेत्र में सोने की मांग में तेजी आ सकती है. भारत की दो-तिहाई सोने की मांग आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से ही आती है, जहां पर सोने के आभूषण को हर शुभ काम करने पर ख़रीदा जाता है. भारत में सोना दुल्हन के दहेज का एक अनिवार्य हिस्सा होता है, और शादियों में परिवार और मेहमानों के उपहार के रूप में भी ख़रीदा जाता है.
30 फीसदी बढ़ी सोने की रीसाइक्लिंग
डब्ल्यूजीसी का कहना है कि, सोने की कीमतों में तेजी ने कुछ निवेशकों को सोना बेचने के लिए भी प्रेरित किया है. कुछ उपभोक्ताओं ने नए के लिए पुराने सोने के आभूषणों का आदान-प्रदान मार्केट में किया है. साल 2022 में भारत में सोने की रीसाइक्लिंग 30 फीसदी बढ़कर 97.6 टन हुई है. हालांकि, घरेलू सोने की ऊंची कीमत और लगातार दाम बढ़ रहे है. जनवरी महीने 2023 में स्थानीय स्तर पर सोना 57,149 रुपये (699.63 डॉलर) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए है.
ये भी पढ़ें-