India's Gold Demand: बढ़ती महंगाई के चलते फीका रह सकता है त्योहारी सीजन, घट सकती है सोने की मांग
Gold Demand In 2022: देश में महंगाई चरम पर है जिसका असर डिस्पोजेबल इनकम पर पड़ा है. इसी के चलते 2022 के दूसरी छमाही में सोने की मांग में कमी आ सकती है.
India's Gold Demand: आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन सोने से जुड़े कारोबारियों और ज्वैलर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. बढ़ती महंगाई का असर त्योहारों के सीजन के दौरान सोने की मांग पर पड़ सकता है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा है कि दरअसल देश में महंगाई चरम पर है जिसका असर डिस्पोजेबल इनकम पर पड़ा है. इसी के चलते 2022 के दूसरी छमाही में सोने की मांग में कमी आ सकती है. सोने की मांग में कमी आई तो इसके चलते कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सीईओ पीआर सोमासुंदरम के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में महंगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है जिससे लोगों की बचत करने की क्षमता प्रभावित हुई है. उनका कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाये जाने से कीमतें बढ़ सकती है जिसके चलते सोने की मांग में कमी आ सकती है. दरअसल जून महीने में खुदरा महंगाई आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी के ऊपर 7.01 फीसदी पर रहा था. जबकि मई में 7.04 फीसदी और अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक अप्रैल - जून तिमाही के दौरान सोने की मांग में 43 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 170.7 टन तक जा पहुंचा है. दरअसल शादियों के सीजन और अक्षय तृतीया के दौरान सोने की जबरदस्त मांग देखी गई. 2022 के पहले छह महीनों में सोने की मांग 43 फीसदी बढ़कर 306.5 टन पर जा पहुंचा है. इससे पहले काउंसिल ने 2022 में 800 से 850 टन सोने के खपत का अनुमान जताया था.
ये भी पढ़ें
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर में आ सकती है और गिरावट? जानें किसने की ये भविष्यवाणी