Multibagger Stock: सोना नहीं, 2022 में इस मल्टीबैगर ज्वेलरी स्टॉक में किया होता 10 लाख रुपये निवेश, बन जाते करोड़पति!
Multibagger Stock News: जून 2022 में कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 55 रुपये पर जा लुढ़का था जो अब 722 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं कि कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) की. उसी कल्याण ज्वेलर्स की जिसके ब्रांड एम्बेसडर बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन है. भारत में सोने की खरीदारी का क्रेज है. लेकिन सोने की जगह सोने की ज्वेलरी बनाकर बेचने वाली कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के शेयर्स अगर आपने खरीदे होते तो सोने पर निवेश के मुकाबले कई गुना ज्यादा रिटर्न कल्याण ज्वेलर्स के शेयर्स आपको बना कर देता.
2021 में आया कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ
साल 2021 के मार्च महीने में कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ आया था. कंपनी ने 87 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ के जरिए पैसे जुटाये थे. लिस्टिंग के पहले दिन स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से नीचे 75.2 रुपये पर क्लोज हुआ था. और उस लेवल से कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 10 गुणा उछाल आ चुका है. कंपनी का शेयर 786.25 रुपये का हाई बना चुका है. 4 दिसंबर 2024 को कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 723 रुपये पर क्लोज हुआ है.
जून 2022 के बाद 12 गुना आया उछाल
साल 2022 के जून महीने में कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 55 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का था. और अगर निवेशक ने जून 2022 में सोने की जगह कल्याण ज्वेलर्स का शेयर खरीदा होता तो उसकी गाढ़ी कमाई में 12 गुना का इजाफा हो चुका होता. जून 2022 के बाद से ढाई वर्षों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अगर आपने जून 2022 में 10 लाख रुपये के कल्याण ज्वेलर्स के शेयर खरीदे होते तो आपका निवेश बढ़कर 1.30 करोड़ रुपये हो जाता. जबकि जून 2022 में अगर आपने सोना खरीदा होगा जो तब 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा था. अगर आपने 10 लाख रुपये में 200 ग्राम सोने खरीदा होगा तो उसका वैल्यू आज की तारीख में केवल 15.20 लाख रुपये है.
कल्याण ज्वेलर्स ने कराई छप्परफाड़ कमाई
इससे साफ है कि स्टॉक एक्सचेंज पर चार साल मार्च 2021 में लिस्टिंग के वक्त हो जून 2022 में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर्स में बड़ी गिरावट पर. जिन निवेशकों ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयर्स खरीदें उनके निवेश में छप्परफाड़ इजाफा आ चुका है.
ये भी पढ़ें