सोने की ऊंची कीमतों का असर अब गोल्ड ईटीएफ पर भी दिख रहा है. निवेशक अभी ऊंचे स्तर पर चल रहीं सोने की कीमतों का फायदा उठाकर मुनाफा कूटने का प्रयास कर रहे हैं. इसके चलते गोल्ड ईटीएफ में लंबे अंतराल के बाद पहली बार आउटफ्लो देखने को मिला है.
अप्रैल महीने में इतनी शुद्ध निकासी
पीटीआई की एक रिपोर्ट में म्यूचुअल फंडों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड से 396 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई. यह मार्च 2023 के बाद पहला ऐसा मौका है, जब गोल्ड ईटीएफ में आउटफ्लो देखा गया है. यानी साल भर से ज्यादा समय के बाद गोल्ड ईटीएफ के निवेशकों ने निकासी की है.
मार्च 2024 में आया था इतना निवेश
इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने 373 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल 2024 से पहले आखिरी बार पिछले साल मार्च महीने में आउटफ्लो दिखा था. उस समय निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 266 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी.
गोल्ड फंडों की बढ़ गई प्रबंधित संपत्ति
हालांकि इस आउटफ्लो के बाद भी गोल्ड फंडों की कुल प्रबंधित संपत्ति (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल के अंत में गोल्ड फंडों के द्वारा प्रबंधित की जा रही कुल संपत्ति का आंकड़ा 32 हजार 789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह एक महीने पहले यानी मार्च 2024 के अंत में प्रबंधित कुल संपत्ति के 31 हजार 224 करोड़ रुपये की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है.
इतनी है अभी सोने की कीमतें
सोना इन दिनों काफी चढ़ा हुआ है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 455 रुपये यानी 0.64 फीसदी की तेजी आई थी और यह 72 हजार रुपये के पार निकल गई थी. शुक्रवार को सोना 72,094 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था. इससे पहले अप्रैल महीने के दौरान सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया था और पहली बार एमसीएक्स पर भाव 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: वैश्विक तेजी के बाद भी 2 फीसदी गिरा बाजार, चुनाव से पहले सामने आया ये डर!