उपहार में सोना लेना कहीं पड़ ना जाए भारी, जानिए किस सोने के Gift पर बनेगी टैक्स देनदारी
भारत जैसे देश में जहां सोना आम उपहार के रूप में भी जमकर लिया-दिया जाता है, वहां इसको गिफ्ट में मिलने पर लगने वाले टैक्स के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए.
Tax on Gold Gift: देश में सोने को लेकर इतनी ज्यादा रुचि है कि आयात के बिल का एक बड़ा हिस्सा इसी सोने के रूप में होता है. देश में सोना लेना-देना भी बहुत पसंद किया जाता है और इसके लिए सोने की जमकर खरीदारी की जाती है. सोना घरेलू फंक्शन या उत्सवों में तो गिफ्ट के रूप में लिया-दिया जाता ही है, यहां तक कि कॉर्पोरेट गिफ्ट्स में भी कई बार सोने का उपहार देखने को मिल जाता है.
सोने के गिफ्ट पर भी लगता है टैक्स
क्या आप जानते हैं कि सोना उपहार में लेना तो अच्छा लगेगा ही लेकिन भारत में आयकर नियमों के मुताबिक ऐसा रूल है कि एक तय सीमा से ऊपर के सोने के गिफ्ट्स के ऊपर आपको टैक्स देना पड़ जाता है. अच्छा होगा कि आप इसके बारे में पहले से जान लें जिससे गिफ्ट में सोना स्वीकार करने से पहले ही सही फैसला ले सकें.
गिफ्ट में मिले सोना तो ऐसे बनेगी टैक्स देनदारी
मान लीजिए आपके किसी दोस्त या दूर के रिश्तेदार से उपहार में सोना या गहने मिले हैं और उस सोने या गहनों की कीमत की कीमत 50,000 रुपये से अधिक है तो उस पर टैक्स चुकाना होगा. Income from other source कॉलम में ये दर्ज किया जाता है.
हरेक सोने का उपहार टैक्स दायरे में नहीं आता
यहां हम गिफ्ट में मिले सोने की बात कर रहे हैं तो आपको ये भी जान लेना चाहिए कि हर तरह के उपहार जो सोने के रूप में हों वो टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं. यहां पर आप उनके बारे में जान सकते हैं.
गिफ्ट में मिला ऐसा सोना होगा टैक्स फ्री तो रहें निश्चिंत
अपने परिवार के सदस्यों द्वारा गिफ्ट में मिला गोल्ड टैक्स के दायरे में नहीं आता है. पिता अगर बेटी की शादी में उसे सोना उपहार देता है तो इस पर कोई टैक्स देनदारी नहीं बनेगी. बच्चों के बर्थडे पर अगर आप उन्हें गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट देते हैं तो इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इस तरह के गिफ्ट में मिले सोने की कोई लिमिट भी नहीं होती है.
हैरिटेज गोल्ड गिफ्ट भी होता है टैक्स फ्री
विरासत में मिले सोने के ऊपर भी कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती है. जैसे मां से बेटी-बहू को और बेटी-बहू से उनकी संतान को दिया जाने वाला सोना टैक्स फ्री होता है और जिसको मिलता है उसको किसी तरह का टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें