Gold Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले 350 रुपये तक महंगा हुआ सोना, 1100 रुपये तक बढ़ गए चांदी के दाम
Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के भाव में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोना 350 रुपये और चांदी 1100 रुपये तक महंगी हो गई है.
Gold Silver Price on 6 May 2024: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में सोना 350 रुपये तक महंगा होकर 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है. चांदी के दाम में भी आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और यह 1100 रुपये तक महंगी होकर 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंच गई है.
सोने की चमक में हुआ जबरदस्त इजाफा-
भारत में 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदने की विशेष महत्ता है. अगर आप इस दिन सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने की कीमतों में सोमवार को इजाफा दर्ज हुआ है. सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 374 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71,043 रुपये पहुंच गया है. शुक्रवार को सोना 70,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के दाम भी खूब बढ़े-
सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी सोमवार को जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा रही है. चांदी वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर 1079 रुपये महंगी होकर 82,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी दिन चांदी 81,043 रुपये पर बंद हुई थी.
प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा रेट चेक करें-
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- जयपुर 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- नोएडा में 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- पटना में 24 कैरेट सोना 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- पुणे में 24 कैरेट सोना 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
- गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी हुई महंगी-
विदेशी बाजारों में सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स 17.54 डॉलर महंगा होकर 2,311.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.46 डॉलर महंगा होकर 26.93 डॉलर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में दूध के दाम में उबाल, 210 रुपये लीटर तक जा पहुंचे, चाय पीना भी हुआ दूभर