निवेशकों की सबसे पसंदीदा व सबसे कीमती धातुओं में एक सोने की कीमतें रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में कई बार नया रिकॉर्ड हाई बना चुका है. शुक्रवार को भी रिकॉर्डों का यह सिलसिला बरकरार रहा, जब सोने की कीमतें पहली बार 72 हजार रुपये के स्तर के पार निकल गईं.
इस ऊंचाई पर पहुंचा सोना
शुक्रवार के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की कीमतें खुलते ही 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गईं. शुरुआती सेशन में सोना और मजबूत होकर 72,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब सोने की कीमतों ने 72 हजार रुपये के स्तर को पार किया है.
चांदी भी बिखेर रही है चमक
सोने के साथ-साथ दूसरी प्रमुख कीमती धातु चांदी भी खूब चमक बिखेर रही है. चांदी ने एमसीएक्स पर आज 84 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार किया. सुबह के सेशन में चांदी मजबूत होकर 84,102 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच चुकी थी. यह 3 साल से ज्यादा समय में चांदी का सबसे महंगा भाव है.
विदेशी बाजार में भी बना रिकॉर्ड
सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना रहा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि शुक्रवार के कारोबार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड यानी सोना हाजिर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,386.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले कारोबार के दौरान कीमतें 2,389.29 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर तक पहुंच गई थीं. वहीं दूसरी ओर यूएस गोल्ड फ्यूचर (सोना वायदा) 1.3 फीसदी चढ़कर 2,403.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इस स्तर तक पहुंच सकता है सोना
इससे पहले पिछले सप्ताह सोना पहली बार घरेलू बाजार में 70 हजार रुपये के पार निकला था. उसके बाद के सेशंस में इसकी कीमतें कई बार नए-नए उच्च स्तर पर पहुंची हैं. सोने की कीमतों में आ रही तेजी की मुख्य वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों को माना जा रहा है. इसके चलते बोफा-एमएल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 3000 डॉलर के स्तर को भी पार कर जाने का अनुमान जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें: इस भारतीय बिजनेसमैन ने बेटे को 18वें बर्थडे पर गिफ्ट में दी 5 करोड़ की सुपर कार