Gold Prices At Record High: इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में जोरदार उछाल के चलते घरेलू बाजार में सोना नए ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये के उछाल के साथ पहली बार 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को छूने में कामयाब रहा है. जबकि इसके पहले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था. 


65000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर सोना 


एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली के सर्राफा  बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत  65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है और पिछले सत्र के मुकाबले 800 रुपये भाव में तेजी आई है. चांदी की भी चमक बढ़ गई है और चांदी 900 रुपये के उछाल के साथ 74,900 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है जो पिछले सत्र में  74,000 रुपये प्रति किलो कीमत रही थी. 


ब्याज दरों में कटौती के चलते बढ़े दाम 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स कमोडिटी मार्केट में सोना  2,110 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन से एक फीसदी ज्यादा है. दरअसल ये कयास लगाया जा रहा है कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. पहले मार्च महीने में ही कटौती के संकेत मिले थे लेकिन अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से जून महीने में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स में सोने के दामों में 2,400 रुपये से अधिक की तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.51 फीसदी या 329 रुपये के उछाल के साथ 64,791 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


घरेलू बाजार में दिखा असर 


पिछले कुछ दिनों में सोने के दामों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी महीने में सोना 62,000 रुपये के करीब औसतन कारोबार कर रहा था. लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में अचानक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम बढ़े हैं जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें 


बैंक KYC प्रोसेस को करेंगे और सख्त, एक से ज्यादा अकाउंट्स वाले कस्टमर्स का होगा मल्टीलेवल वेरिफिकेशन!