Gold Big Alert: आज सोने को लेकर बड़ी खबर आई है और इसके चलते सोने से जुड़े शेयरों और ज्वैलरी शेयरों में हलचल देखी जा रही है. दरअसल वाणिज्य मंत्रालय ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (Gold Import Duty) घटाकर 4 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल सोने पर 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है और इस पर 2.5 फीसदी का एगीकल्चर सेस या टैक्स (Agriculture Sess) लगता है जिसके चलते इसकी कुल इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी ही बैठती है. 


सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटी तो क्या होगा असर
बता दें कि सोने की इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए लंबे समय से मांग उठाई जा रही है और अब वाणिज्य मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव देकर फिर से इस मांग को बल दिया है. भारत सोने के बड़े आयातक देशों में से एक है और इस साल 900 टन सोने का आयात हुआ है जो 6 साल में सबसे ज्यादा है. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12. फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी इसी साल बजट में वित्त मंत्री ने की थी और इसका इंडस्ट्री की तरफ से स्वागत किया गया था. 


Bank Strike Effect: कल बैंक स्ट्राइक से 18,600 करोड़ रुपये के चेक ट्रांजेक्शन नहीं, ऐसा दिखा असर और आज भी कामबंदी


सोने की स्मगलिंग कम होने की पूरी उम्मीद
अगर सरकार वाणिज्य मंत्रालय की सिफारिशों को मान लेती है तो इसका सीधा असर सोने की तस्करी कम होने के रूप में देखा जाएगा. गैर-आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोने की बड़े पैमाने पर अनऑफिशियल तरीके से भारत में आमद होती है और इसके चलते सरकार को इंपोर्ट ड्यूटी का नुकसान होता है. जबकि इस साल 900 टन सोने का आयात हुआ है फिर भी रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 25 फीसदी सोना गैरकानूनी तरीके से देश में आया है और करीब 200 से 250 टन सोना स्मगलिंग और अवैध तरीके से देश में आया है. 


कल आए हैं सोने के आयात के आंकड़े
पूरे साल का आयात 350 टन से ज्यादा था और इस साल का आंकड़े आने के बाद देखा गया है कि इसमें 6 साल का उच्च स्तर देखा गया है. पिछले साल के 350 टन के सोने के आयात के मुकाबले भारत ने 900 टन सोने का आयात किया है.  


इस भारतीय CEO को मिला Elon Musk जैसा भारीभरकम पैकेज, जानें कौन हैं जगदीप सिंह जिनको होगी जबरदस्त इनकम


45,000 से 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम  सोने के दाम जाने का अनुमान
एक बिजनेस समाचार चैनल पर बुलियन मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस साल सोने के दाम में गिरावट दिखने का अनुमान है और ये 45,000 से 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा सकते हैं. ये उस स्थिति में है जब 2020 के मुकाबले सोने की कीमतों में नरमी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने और रिकॉर्ड संख्या में शादियों के चलते सोने की मांग में बढ़ोतरी आई है.