India's Gold Imports : रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का सोने का आयात (Gold Import) वर्ष 2021 में 1,067.72 टन हो गया, जो कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 के दौरान 430.11 टन था. एक बयान में कहा गया है कि वर्ष 2021 में सोने का आयात वर्ष 2019 के 836.38 टन के आयात से 27.66 प्रतिशत अधिक रहा है.
469.66 टन सोना आयात किया
इसमें कहा गया है कि स्विट्जरलैंड से सबसे अधिक 469.66 टन सोना आयात किया गया. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 120.16 टन, दक्षिण अफ्रीका से 71.68 टन और गिनी से 58.72 टन सोने का आयात किया गया. चीन के साथ भारत अबतक दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक और उपभोक्ता देश है.
2021 में 1,067 टन सोना आयात किया
जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह के अनुसार, ‘‘वर्ष 2021 में लगभग 1,067 टन सोने के आयात के लिए, एक साल पहले की असामान्य महामारी की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. उस समय आयात 430.11 टन तक गिर गया था.’’ पिछले वर्ष देश ने 58,763.9 करोड़ डॉलर मूल्य के सोने के आभूषणों का निर्यात किया था.
आभूषण उद्योग के निर्यात में रही वृद्धि
जीजेईपीसी ने कहा कि आभूषण उद्योग में निर्यात में वृद्धि देखी जा रही है और महामारी के बाद सोने के आभूषण (सादे और जड़े हुए) की घरेलू बिक्री बढ़ रही है.
कैसा रहा आज सोने का हाल?
आपको बता दें इंटरनेशनल मार्केट में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 992 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद सोने की कीमत 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हई है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.