Investment in RBI Sovereign Gold Bonds: अगर आप इस अक्षय तृतीया पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बॉन्डस में इंवेस्ट कर सकते हैं. अभी हाल ही में 14 मार्च को आरबीआई की ओर से इन्हें जारी किया गया. साथ ही केंद्रीय बैंक आपको यह सुविधा देता है कि आप एक्सचेंज ऑफर में एसजीबी खरीद सकें. लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इन गोल्ड बॉन्ड में इंवेस्ट करना थोड़ा रिस्की साबित हो सकता है, क्योंकि पिछले साल नवंबर के महीने से सोने की कीमतों में 23 प्रतिशत (यूएस डॉलर के अनुसार) की बढ़ोतरी हुई है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?
सोने के सामान को घर पर रखने में लोग थोड़ा झिझकते हैं. इसलिए RBI लोगों को यह सुविधा देता है कि जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं, वे सोने में इंवेस्ट करके गोल्ड बॉन्ड के रूप में सोना आरबीआई के पास सुरक्षित रखवा सकते हैं. इन गोल्ड बॉन्ड में इंवेस्ट आठ साल के लिए किया जाता है, लेकिन अगर गोल्ड बॉन्ड धारक चाहें तो वह पांचवें, छठें या सातवें साल में इन बॉन्डस को रिलीज करवा सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की शर्त
यदि कोई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इंवेस्ट करना चाहता है, तो उसे कम-से-कम एक ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. साथ ही एसजीबी में ज्यादा से ज्यादा 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड एक व्यक्ति के जरिए खरीदे जा सकते हैं. आरबीआई इन बॉन्ड पर हर साल 2.5 प्रतिशत की ब्याज देती है.
एसजीबी का रेट
एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों के लगातार बढ़ते दाम यह बयां कर रहे हैं कि यह सोने में इंवेस्ट करने का सही समय नहीं है. पिछले साल मार्च में जारी हुए एसजीबी के रेट अब तक की अपनी सबसे ऊंची कीमतों को छूए. जो कि 5611 रुपये प्रति बॉन्ड तक पहुंचे. आपको बता दें कि आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत साल 2015 से की थी. वहीं साल 2016 में एसजीबी के रेट अपने सबसे निचले स्तर पर थे. तब इसकी दर 2600 प्रति बॉन्ड थी.
एक्सचेंज ऑफर
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में डायरेक्ट खरीद के साथ ही एक्सचेंज में भी डील की जा सकती है, लेकिन कम कीमतों के गोल्ड बॉन्ड के एक्सचेंज पर रेट में बदलाव की ज्यादा आशंका रहती है. एक्सचेंज पर एसजीबी की खरीद आपको आकर्षक कर सकती है. ऐसे में एक खरीदार के रूप में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि सही गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी की जा सके और लॉन्ग टर्म में आपको ज्यादा लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें:
RBI Repo Rate: मंहगे कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जून में आरबीआई करने जा रहा है ये काम!