(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बना रहे हैं सोने में Investment का प्लान, तो जान लें गोल्ड में निवेश से जुड़ी यह अहम बातें
आपको बता दें कि सोने में निवेश करने के वैसे तो कई ऑप्शन्स हैं. सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) एक बेहद सुरक्षित सोने में निवेश का ऑप्शन है.
रूस यूक्रेन (Russia-Ukriane Crisis) के बीच में युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार मार्केट में अनिश्चितता का महौल बना हुआ है. दुनायाभर के स्टॉक मार्केट (Stock Market) में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशों (Investors) को बड़ी संख्या में नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन, मार्केट में इस बड़ी गिरावट के दौर में गोल्ड (Gold) के दामों में बहुत ज्यादा बढ़त देखी जा रही है. इस तनाव भरे मैहौल में लोने की डिमांड मार्केट में बढ़ रही है. ऐसे में ज्यादातर निवेश गोल्ड (Gold Investment) में इन्वेस्ट करना सबसे सेफ मान रहे हैं.
कई मार्केट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि अगले कुछ दिनों में सोने की कीमतें आसमान छूएंगी और सोने के दाम इस साल के अंत तक 55 हजार प्रति 10 ग्राम और अगले साल 60 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएंगे. अभी सोना 52 हजार रुपये के करीब है. अगर सोने के बढ़ती कीमतों को देखते हुए आप भी गोल्ड में इन्वेस्ट (Gold Investment Tips) करने की सोच रहें है तो इस निवेश से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं-
सोने में निवेश के ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स-
आपको बता दें कि सोने में निवेश करने के वैसे तो कई ऑप्शन्स हैं. आप सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) एक बेहद सुरक्षित सोने में निवेश का ऑप्शन है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको दो तरह के फायदे मिलते हैं. एक फायदा मिलता है आपको सोने में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न की गारंटी का.
वहीं दूसरा फायदा मिलता है इस पर निवेश करने पर मिलने वाले ब्याज दर का. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अलावा आप गोल्ड म्युचुअल फंड (Gold Mutual Fund Investment) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के जरिए भी सोने में निवेश कर सकते हैं. वहीं आजकल लोग डिजिटल रूप से गोल्ड भी खरीद रहे हैं. इसके बाद सबसे कॉमन तरीका है गोल्ड से बनी ज्वैलरी खरीदना. इस सभी तरीके से भारतीय गोल्ड में निवेश करते हैं.
ये होना चाहिए नेवेश करने का तरीका-
कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स (Financial Expert) लोगों को यह सलाह देते हैं कि कभी भी अपना पूरा पैसा एक जगह निवेश नहीं करना चाहिए. इसके बजाए अपनी जरूरतों के अनुसार अलग-अलग जगह पर निवेश करना चाहिए. लेकिन, लोने में निवेश से आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है. आपातकाल स्थिति में आप गोल्ड लोन (Gold Loan) लेकर लोने से पैसे की मदद भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बैंक लॉकर से गहने और कीमती सामान गुम हो जाने पर मिलेगा बैंक से इतना हर्जाना, RBI ने जारी की एडवाइजरी