Gold Investment Plan: भारत में पुराने समय से ही लोग सोने में निवेश करना पसंद करते आए है. यह निवेश के सबसे सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देने वाले ऑप्शनों (Gold Investment Options) में से एक है. पिछले कुछ समय में रूस-सुक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयर मार्केटों (Share Market  Investment) में भारी गिरावट दर्ज की गई है.हाल ही में एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) से निवेशकों को बड़ी उम्मीद थी लेकिन, इसमें भी उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में गोल्ड निवेश (Gold Investment) का सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है.


एक समय था जब लोग सोने को सिर्फ गहनों के रूप में खरीदते थें. लेकिन, अब इसमें निवेश के कई ऑप्शन आ चुके हैं. आप डिजिटल गोल्ड, Gold ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आदि जैसे कई तरह के गोल्ड निवेश के ऑप्शनन्स की तलाश कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उन ऑप्शन्स के बारे में बताते हैं-


1. सोने के गहने खरीदना (Physical Gold)
पुराने जमाने से लोग सबसे ज्यादा भारत में सोने के गहने खरीदते आए हैं. यह निवेश का सबसे सुरक्षित ऑप्शन में से एक माना जाता है. इन गहनों को आप जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन के लिए अस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल ज्यादातर बैंक सोने के बदले में आसानी से कम ब्याजदर पर लोन दे रहे हैं. ऐसे में यह निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. 


2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 
पिछले कुछ समय में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) निवेश का एक शानदार ऑप्शन बनकर उभरा है. इसमें निवेश करने पर आपको 2.50 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. इसके साथ ही आप इसमें निवेश करने के बाद जब इसे बेचते हैं तो आपको उस दिन के सोने का रेट और ब्याज दर का लाभ मिलता है. इस बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धका बाले सोने की कीमत से जुड़ा हुआ है. 


3. डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) में करें निवेश
आजकल बहुत सी कंपनियां डिजिटल गोल्ड ग्राहकों को बेच रही हैं. पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phonepe) आदि जैसी कंपनियां डिजिटल गोल्ड बेच रही है. इस गोल्ड को आप मार्केट के मौजूदा गोल्ड के रेट के अनुसार खरीद सकते हैं. इसके बाद आप इसे फिजिकल गोल्ड के रूप में भी बदल सकते हैं. इसे आप आसानी से ऐप के जरिए बेंच भी सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: आधार को किया है अपडेट, इस तरह बिना इंटरनेट चेक करें स्टेटस


PIB Fact Check: क्या भारत सरकार डिजिटल इंडिया के तहत दे रही है नौकरी, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई