यहां सस्ते में बिक रहे हैं सोने के गहने, क्वॉलिटी भी एक नंबर और डिजाइन भी शानदार
Gold Market: भारत पूरी दुनिया में सोने का बहुत बड़ा मार्केट है, लेकिन दुबई, सिंगापुर और तुर्की जैसे कई और भी देश हैं जहां सोना अच्छी क्वॉलिटी के, लेकिन सस्ते रेट पर मिलते हैं.

Gold Market: भारत में शादी-ब्याह के मौके पर सोने के गहने लेने-देने का चलन है. तोहफे में भी दुल्हन को सोने के गहने दिए जाते हैं. भारत में शादियां बिना सोने के गहने के अधूरी मानी जाती है, लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों के साथ इसे खरीदना अब लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. लोग कम रेट पर या सस्ते में सोने की खरीदारी के कई विकल्प तलाश रहे हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न सिर्फ आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं, बल्कि यहां के कारीगरों का भी कोई जवाब नहीं. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं-
अमेरिका
इम्पोर्ट ड्यूटी के बावजूद अमेरिका में सोना खरीदना भारत के मुकाबले 12.5 परसेंट तक सस्ता हो सकता है. न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस जैसे कई शहरों में भारतीय ज्वेलरी की दुकानों में आप बेहतर क्वॉलिटी और शानदार डिजाइंस के सोना खरीद सकते हैं.
तुर्की
इस्तांबुल के ग्रैंड बाजार से लेकर कई लोकल मार्केट्स में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले अच्छी क्वॉलिटी के सोने के गहने खरीद सकते हैं. सोने की शिल्पकला में सोने का समृद्ध इतिहास रहा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि दुल्हनों को अच्छे गहने सस्ते रेट पर मिले.
संयुक्त अरब अमीरात (दुबई)
सोने की खरीदारी का हब माने जाने वाला दुबई में सोने के गहनों के डिजाइन और किफायती रेट के लिए जगजाहिर है. यहां सोने के गहनों में कई अलग-अलग तरह की नक्काशी की जाती है. क्वॉलिटी भी अच्छी होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि दुबई में सोने की खरीद पर कोई टैक्स नहीं लगता है.
सिंगापुर
सिंगापुर अपनी सोने की शुद्धता और ट्रांसपरेंट प्राइसिंग पॉलिसी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां ग्राहकों को उचित प्रमाणीकरण के साथ बिल्कुल शुद्ध सोने के गहने मिलते हैं. ऐसे में सोने के गहने की खरीदारी करते वक्त सिंगापुर के लिटिल इंडिया को भी दिमाग में रखें.
स्विटजरलैंड
वर्ल्ड गोल्ड कैपिटल स्विटजरलैंड रिफाइंड गोल्ड बार और कॉइंस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हालांकि, यहां सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज ज्यादा लगता है, लेकिन यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि स्विस गोल्ड दुनिया में सबसे शुद्ध सोने में से एक है.
हॉन्गकॉन्ग
सोने के गहनों की शॉपिंग के लिए हॉन्गकॉन्ग के त्सिम शा त्सुई और मोंग को मार्केट पर भी एक नजर डाल सकते हैं. यहां पारंपरिक भारतीय डिजाइंस के साथ मॉर्डन डिजाइन के भी गहने मिलते हैं.
सऊदी अरब
सऊदी अरब में भी सोने पर कोई टैक्स नहीं लगता. यहां के रियाद और जेद्दाह जैसे शहरों में बेहतर क्वॉलिटी और खूबसूरत डिजाइंस के सोने के गहने मिलते हैं इसलिए गोल्ड ज्वेलरी की शॉपिंग यहां से भी की जा सकती है.
थाइलैंड
23 और 24 कैरेट गोल्ड के लिए थाइलैंड भी अपनी खास पहचान रखता है. यहां सोने की दुकानों में भारतीय ज्वैलर्स के मुकाबले मेकिंग चार्ज कम है और डिजाइंस भी अच्छे हैं. इनके अलावा, मलेशिया और कतर में भी सोना कम से कम रेट और अच्छी क्वॉलिटी के मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:
क्यों भारत के मुकाबले दुबई में सोना है सस्ता? जानें यहां कितनी है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

