गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को फ्यूचर मार्केट में सोना 430 रुपये गिर कर 49,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इस बीच कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में राहत पैकेज की उम्मीदों ने ग्लोबल मार्केट में भी इसकी कीमतें कम कर दी हैं.जो लोग गोल्ड को एक निवेश के लिहाज से खरीदना चाहते हैं क्या उनके लिए यह बिल्कुल सही वक्त है.


गोल्ड के दाम में और गिरावट के आसार, थोड़ा इंतजार करें 


आम निवेशकों को गोल्ड में निवेश का यही सही वक्त लग सकता है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें थोड़ा वक्त इंतजार करना चाहिए. दरअसल कोरोनावायरस की वैक्सीन की सफलताएं की जिस तरह की खबरें आ रही हैं और ग्लोबल अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं, उससे आने वाले वक्त में गोल्ड के दाम में और गिरावट आ सकती है.


गिरे हुए दाम पर गोल्ड खरीदना फायदेमंद 


सोना इस साल अगस्त में 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी ऊपर पहुंच गया था. लेकिन अब यह 49,050 पर पहुंच गया है. पिछले दो सप्ताह में गोल्ड के दाम में 1400 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है, इसलिए गोल्ड के दाम में और कमी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. लिहाजा गिरे हुए दाम पर सोना खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है.


गोल्ड पर निवेश पर मिला है बढ़िया रिटर्न 


पिछले कुछ सालों से गोल्ड के दाम बढ़े हैं लेकिन रिटर्न के लिहाज से भी इसकी चमक और बढ़ी है. जिन लोगों ने 30 से 35 हजार रुपये (10 ग्राम) के रेट पर सोना खरीदा था उन्हें अब 50 से 52 हजार रुपये तक का रेट मिल रहा है. पिछले कुछ समय में रिटर्न में इतनी जबरदस्त उछाल किसी एसेट क्लास में नहीं आई है.भारत में फिलहाल ज्वैलरी की डिमांड थोड़ी कम हुई हो लेकिन यह अस्थायी ट्रेंड है. दूसरी ओर गोल्ड ईटीएफ की मांग बढ़ी है. सरकार के गोल्ड बॉन्ड में सब्सक्रिप्शन बढ़ा है और सिक्कों और गोल्ड बार की बिक्री में इजाफा हुआ है. पिछले पांच साल में सोने की कीमत में 34 फीसदी का भारी इजाफा हुआ है. ऐसे में भला कौन गोल्ड में निवेश से इनकार कर सकता है. इसलिए थोड़ा और गिरावट के साथ ही आप सोना खरीद सकते हैं. रिटर्न के लिहाज से यह हमेशा आकर्षक रहा है.


निवेश के लिए FD और ELSS हैं बेहतर ऑप्शन, टैक्स छूट के साथ मिल रहा है बेहतरीन ब्याज़


बार-बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं बन पा रहा है Credit Card, ये हो सकते है कारण